केंद्रीय गृह राज्य मंत्री टेनी ने राकेश टिकैत को लेकर दिया विवादित बयान, जानें क्या कहा
UP News : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से भाजपा सांसद और वर्तमान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी एक बार फिर से अपने…
ADVERTISEMENT
UP News : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से भाजपा सांसद और वर्तमान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी एक बार फिर से अपने विवादित बयान के चलते सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में साफ तौर पर सुना जा सकता है कि टेनी लोगों को संबोधित करते हुए मीडिया की तुलना कुत्तों से कर रहे हैं. साथ ही केंद्रीय गृह राज्य मंत्री टेनी, भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) को दो कौड़ी का इंसान भी कहते नजर आ रहे हैं.
बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री सोमवार को लखीमपुर जिला मुख्यालय पर बने अपने संसदीय कार्यालय में जनता को संबोधित करते रहे थे. खबर के अनुसार, टेनी अपने संसदीय कार्यालय में जिस वक्त जनता को संबोधित करते हुए अपने बड़बोले पन का इजहार कर रहे थे, उसी वक्त वहां मौजूद एक बीजेपी कार्यकर्ता ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर दर दिया, जो इस वक्त जमकर वायरल हो रहा है.
सामने आए वीडियो में टेनी भाकियू नेता को लेकर कह रहे हैं,
“मैं राकेश टिकैत को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं, वो दो कौड़ी का आदमी है. हम लोगों ने देखा है, ये दो बार चुनाव लड़ा, दोनों बार इसकी जमानत जब्त हो गई. इस तरह का व्यक्ति किसी का विरोध करता है, तो उसका कोई मतलब नहीं होता है. ऐसे लोगों को मैं कभी जवाब भी नहीं देता हूं…इसी से उनकी रोजी-रोटी चल रही है, तो वो अपना चलाएं. समय आने पर जवाब दिया जाएगा.”
अजय मिश्रा टेनी
टेनी ने कहा, “आपने जो ताकत दी है, उससे मुझे बहुत आत्मविश्वास आया है. आप इसी तरीके से हमें ताकत देते रहिए, दुनिया की कोई ताकत आपको निराश नहीं होने देगी.”
बकौल टेनी, “इतना जरूर कह सकता हूं कि मैंने अपने जीवन में कभी कोई गलत काम नहीं किया है. सही के लिए लड़ रहा हूं, गलत मैंने कभी किया नहीं है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने आगे कहा, “कई बेवकूफ टाइप के पत्रकार भी हैं जिनका पत्रकारिता से कोई संबंध नहीं है, वह सिर्फ उल्टी-सीधी बातें पैदा करके भ्रम पैदा करने की कोशिश करते हैं. मैं इतना ही कहना चाहूंगा कि जब इस तरह की बातें आती हैं तो हमसे जब भी वह पूछते हैं तो मैं कहता हूं- मुझको तुम बरखा ना समझो आग का दरिया हूं, यह तो मजबूरी है मेरी अपने आप में जलता हूं.”
राकेश टिकैत ने बीजेपी की पूर्व नेत्री नूपुर शर्मा के बयान पर कह दी ये बड़ी बात
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT