यूपी उपचुनाव: एक बार फिर निष्पक्ष चुनाव पर उठे सवाल? सपा ने उठाया ये कदम
उत्तर प्रदेश में उपचुनावों को लेकर सियासत गरम है. मैनपुरी लोकसभा, रामपुर विधानसभा और खतौली विधानसभा में उपचुनाव होने हैं. उपचुनावों में जीत को लेकर…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में उपचुनावों को लेकर सियासत गरम है. मैनपुरी लोकसभा, रामपुर विधानसभा और खतौली विधानसभा में उपचुनाव होने हैं. उपचुनावों में जीत को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) अपनी पूरी ताकत लगा रही हैं. इसी बीच सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है.
समाजवादी नेता राम गोपाल यादव ने उपचुनावों में सरकारी तंत्र पर भेदभाव और तरफदारी करने का आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग (Election Commission) से शिकायत की है. रामगोपाल यादव ने इस संबंध में निर्वाचन आयोग को ज्ञापन भी सौंपा है.
लगातार उठ रहे सवाल
यूपी इलेक्शन न्यूज़: बता दें कि जब से उत्तर प्रदेश में उपचुनावों का ऐलान हुआ है तभी से समाजवादी पार्टी लगातार अफसरों की कार्यशैली पर सवाल उठा रही है. अब पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव ने निर्वाचन आयोग से निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि सपा की तरफ से आरोप लगाया जा रहा है कि स्थानीय प्रशासन द्वारा जनता पर सत्ताधारी दल के पक्ष में मतदान करने का दबाव बना रहा है. इस संबंध में 27 नवंबर को सपा प्रतिनिधि मंडल ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की थी.
समाजवादी पार्टी के नेताओं का आरोप है कि मैनपुरी में जिलाधिकारी- एसएसपी अपने पद का रोब दिखा कर जिला पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानों, ग्राम पंचायत सदस्यों और बीडीसी सदस्यों पर मतदान के लिए दबाव बना रहे हैं. इस शिकायत को लेकर बीते बुधवार को सपा के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव ने निर्वाचन आयोग के मुख्यालय जाकर आयोग को ज्ञापन भी दिया है.
ADVERTISEMENT
आजम भी लगा चुके हैं ऐसे आरोप
यूपी न्यूज़: बता दें कि पिछले दिनों सपा के कद्दावर नेता आजम खान (Azam Khan) भी कुछ ऐसे ही आरोप लगा चुके हैं. आजम खान ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा था कि उनके कई समर्थकों के घरों के दरवाजे तोड़ दिए गए. उनके समर्थकों पर उन्हें समर्थन नहीं देने का दबाव बनाया जा रहा है और बात ना मानने पर उनको प्रताड़ित किया जा रहा है.
ADVERTISEMENT
खतौली उपचुनाव: CM योगी बोले- कवाल का बवाल सपा का कलंक है, तब रालोद के नेता कहां थे?
ADVERTISEMENT