बृजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी को गुंडे-माफिया का जमावड़ा बताया, अखिलेश को लेकर कही बात

प्रशांत पाठक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक (Brijesh Pathak) ने गुरुवार को हरदोई जिले में समाजवादी पार्टी पर करारा हमला बोला. उन्होंने समाजवादी पार्टी को गुंडे, माफिया, मवाली और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बताया.

उपमुख्यमंत्री हरदोई में चल रहे सरकारी योजनाओं के विकास कार्य की समीक्षा बैठक करने पहुंचे थे. यहां उन्होंने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का भी निरीक्षण किया. मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के बाद उन्होंने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का भी निरीक्षण किया.

बृजेश पाठक से जब सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के एक सरकारी स्कूल में गाय वाले ट्वीट पर सवाल किया गया, तो उन्होंने सपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पूरी तरीके से फ्रस्ट्रेटेड लोगों का समूह है, गुंडे, माफिया, मवाली और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा है.

आजमगढ़ जेल में बंद विधायक रमाकांत यादव से सपा चीफ के मिलने पर डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश दुर्दांत अपराधी से आजमगढ़ जेल में जाकर मिले हैं. हमने कल ही कहा था कि अपराधियों को पुष्पित पल्लवित करना समाजवादी पार्टी का मूल कार्य है. वह अपनी डीएनए में परिवर्तन नहीं ला रहे हैं. अपने मूल चरित्र में परिवर्तन नहीं ला रहे है, जनता ने उन्हें नकार दिया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा कि साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में हम सभी 80 सीटें जीतेंगे. समाजवादी पार्टी को जनता ने बुरी तरह से नकार दिया है. अबकी बार उनको अच्छी तरह से पता चल जाएगा कि उत्तर प्रदेश की जनता गुंडे, माफिया, मवाली लोगों को कभी स्वीकार नहीं करेगी.

ADVERTISEMENT

हरदोई में विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आज हरदोई जनपद में विकास कार्यों की 1-1 बिंदुवार समीक्षा हुई है. केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं पर चर्चा हुई. हरदोई जनपद पूरे प्रदेश में नंबर वन का जिला बने, इसके लिए हमारी सरकार कृत संकल्पित है.

उन्होंने आगे कहा कि कानून व्यवस्था की समीक्षा हुई है. हर स्थिति में हरदोई को नंबर एक पर लाने के लिए हम कृत संकल्पित हैं. हमारा मानना है कि हरदोई जनपद में जो उर्वरा शक्ति है, जो युवाओं में ऊर्जा है उसको हम हरदोई जनपद के विकास में लगाएंगे. एक-एक व्यक्ति हरदोई का विकास के पथ पर अग्रसर हो, इसके लिए हमारी सरकार कृत संकल्पित है.

लखनऊ: अर्धनग्न अवस्था में घिसिटते हुए अस्पताल में आया मरीज, बृजेश पाठक बोले- हृदय विदारक

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT