UP के डिप्टी CM केशव मौर्य ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, बोले- वह न बिहार से जीतेंगे और न यूपी से
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के यूपी के फूलपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चाओं पर राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने…
ADVERTISEMENT
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के यूपी के फूलपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चाओं पर राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार चाहें, बिहार की किसी सीट से चुनाव लड़ें या फिर यूपी की किसी भी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ लें. वह ना बिहार से ही चुनाव जीतने वाले हैं और ना ही यूपी में चुनाव जीतेंगे.
वहीं, वाराणसी स्थित ज्ञानवापी परिसर में एएसआई के चल रहे सर्वे को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने जिला कोर्ट वाराणसी, इलाहाबाद हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है.
उन्होंने कहा कि अदालत के आदेश पर ही एएसआई का सर्वे हो रहा है. अदालत के फैसले का हृदय से शिव भक्त के रूप में भी स्वागत करता हूं.
ज्ञानवापी परिसर में एएसआई सर्वे के चौथे दिन तहखाने से मूर्तियों के मिलने पर कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है, लेकिन यह जरूर है कि सर्वे होने पर बहुत कुछ मिलेगा.
उन्होंने कहा है कि एएसआई की ओर से जब अधिकृत रिपोर्ट सार्वजनिक होगी तब पूरी सच्चाई सामने आएगी. डिप्टी सीएम ने कहा है कि मुझे पूरा विश्वास है कि सत्य की जीत होगी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश भर के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास किया. इस योजना के तहत यूपी के 55 और नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के 13 स्टेशनों को पुनर्विकसित किया जा रहा है, जबकि प्रयागराज मंडल के प्रयागराज जंक्शन समेत 7 स्टेशनों का पुनर्विकसित किया जा रहा है. अमृत काल में शुरू किए गए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर के 1307 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का लक्ष्य रखा गया है.
पहले चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 508 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास किया है. इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारतीय रेलवे ने देश को जोड़ने का काम किया है.
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रयागराज में आयोजित किए गए शिलान्यास कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ योगी सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और मंत्री दयाशंकर सिंह भी शामिल हुए. इसके अलावा बीजेपी सांसद केसरी देवी पटेल, विनोद सोनकर और सभी बीजेपी विधायक और एमएलसी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT