UP चुनाव: SP-RLD के बीच सीट बंटवारे को लेकर अटकी है बात? दोनों दलों का क्या कहना है
उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों का आपस में गठबंधन करने का सिलसिला जारी है. इस चुनाव को…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों का आपस में गठबंधन करने का सिलसिला जारी है. इस चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी (एसपी) और राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के बीच गठबंधन की चर्चा काफी दिनों से चल रही है, लेकिन कहा जा रहा है कि अभी तक दोनों पार्टियां के बीच सीटों के बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाई है.
बता दें कि पिछले दिनों एसपी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा था, “आरएलडी के साथ हमारा गठबंधन अंतिम दौर में है. सीट बंटवारे को अंतिम रूप दिया जाना है.” वहीं, आरएलडी चीफ जयंत चौधरी ने भी न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि आरएलडी और एसपी साथ ही रहेंगी. उन्होंने कहा कि नवंबर के अंत तक इसको लेकर अंतिम फैसला कर लिया जाएगा.
पहले कहा जा रहा था कि 21 नवंबर को गठबंधन का ऐलान हो सकता है, लेकिन अब दोनों दल कह रहे हैं कि इस महीने के आखिर तक गठबंधन पर अंतिम फैसला हो जाएगा.
कहां अटक रही बात?
मिली जानकारी के मुताबिक, आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जयंत चौधरी समाजवादी पार्टी से 50 सीटों की मांग कर रहे हैं. वहीं एसपी, आरएलडी को 28 से 30 सीटें देने के लिए तैयार है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
कांग्रेस-बीएसपी ने भी जयंत को दिया ऑफर!
खबर है कि कांग्रेस ने आरएलडी चीफ जयंत चौधरी को अपने पाले में लाने के लिए ऑफर दिया है. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस के अलावा बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की ओर से भी आरएलडी पर गठबंधन के लिए डोरे डाले जा रहे हैं.
चर्चा यह भी है कि बीजेपी का एक तबका जयंत को साथ लाना चाहता है और तीन कृषि कानूनों के वापस होने के ऐलान के बाद जयंत को साथ लाने की कोशिश चल रही है. केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह को पश्चिम यूपी की जिम्मेदारी मिलने के बाद इस चर्चा को और बल मिला है.
ADVERTISEMENT
यूपी चुनाव 2022: RLD ने जारी किया घोषणा पत्र, जयंत चौधरी ने सामने रखे ये 22 संकल्प
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT