अखिलेश यादव को अपनी पार्टी का चुनाव चिन्ह एके-47 कर लेना चाहिए: केशव प्रसाद मौर्य
उत्तर विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे नेता अपने विरोधियों पर सियासी हमला तेज करते नजर आ रहे हैं. बाराबंकी पहुंचे प्रदेश के…
ADVERTISEMENT
उत्तर विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे नेता अपने विरोधियों पर सियासी हमला तेज करते नजर आ रहे हैं. बाराबंकी पहुंचे प्रदेश के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य ने बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी), कांग्रेस के साथ ही समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला है.
केशव मौर्या ने कहा कि अखिलेश यादव कहते हैं बीजेपी का चुनाव निशान बुलडोजर होना चाहिए. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि बीजेपी अपना चुनाव निशान नहीं बदलेगी, लेकिन आप अपनी पार्टी का चुनाव निशान बदलकर एके-47 कर लीजिए, क्योंकि आपकी पार्टी से गुंडे-बदमाश जुड़े हैं.
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव कहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी ने कुछ काम नहीं किया, अखिलेश जी जब घर से निकलेंगे तब कुछ दिखाई देगा ना. चुनाव आया तो बरसाती मेंढक की तरह निकल कर सामने आ जाते हैं. 2022 में एसपी, बीएसपी और कांग्रेस 2017 के विधानसभा चुनाव में मिली सीटों का आंकड़ा भी नहीं दोहरा पाएगी. उन्होंने कांग्रेस को फोटो खिंचवाने वाले नेताओं की पार्टी बताया.
डिप्टी सीएम ने कहा, “जब इन तीनों की सरकार (एसपी, बीएसपी और कांग्रेस) केंद्र और प्रदेश में थी तो जनता त्रस्त थी. केंद्र से जनता के नाम से आने वाले पैसे की ये लोग दलाली खा जाते थे. यह सब दलाल हैं. इनके नेता भी दलाल हैं. बीजेपी ने ये दलाली बंद की है.”
उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है. बीजेपी ने जो वादा किया था उसे पूरा किया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी बीजेपी सरकार के कार्यकाल की तारीफ करते हुए कहा,
योगी जी और मोदी जी के नेतृत्व में सरकार ने भ्रष्टाचार पर रोक लगाई. इससे आम जनता को राहत मिली. सरकार ने किसानों के लिए बहुत काम किया है. तीनों कृषि कानून को हमारे प्रधानमंत्री ने किसानों के हित में वापस ले लिया. इसके अलावा हर किसान को किसान निधि दी गई.
केशव प्रसाद मौर्य , डिप्टी सीएम, यूपी
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा कि हर गरीब के घर में 5 किलो यूनिट के हिसाब से राशन दिया जा रहा है. केशव मौर्य ने यह भी कहा कि 2017 में जब से हमारी सरकार बनी है तब से प्रदेश की बिजली, पानी और सड़क की समस्या खत्म हो गई है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि दूसरी सरकारों में और बीजेपी में आपको फर्क दिखाई दे रहा है. 2017 के चुनाव के दौरान भी मैं यहां आया था और आपने 6 सीटें बीजेपी को देने की बात कही थी. आपने हमें 5 सीटें दी. 2022 के विधानसभा चुनाव में आप बीजेपी को 6 सीटों पर विजयी बनाएं.
इस दौरान बाराबंकी की जैदपुर विधानसभा में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने 34 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण भी किया.
ADVERTISEMENT
केशव प्रसाद मौर्य ने पूछा, ‘अखिलेश बताएं, मथुरा में श्रीकृष्ण मंदिर बनना चाहिए या नहीं’
ADVERTISEMENT