जयंत चौधरी को लेकर बीजेपी करेगी बड़ा उलटफेर? संजय निषाद ने दिए नए सियासी संकेत
Uttar Pradesh News: लोकसभा चुनाव होने में अभी एक साल का वक्त है पर लोकसभा में सबसे ज्यादा सांसद भेजने वाले सूबे उत्तर प्रदेश में…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News: लोकसभा चुनाव होने में अभी एक साल का वक्त है पर लोकसभा में सबसे ज्यादा सांसद भेजने वाले सूबे उत्तर प्रदेश में सियासी गर्मी अभी से तेज हो गई है. चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी राणनीति बना रही हैं और सहयोगियों के साथ अपने किले को चाकचौबंद करने में भी लगी हुईं हैं . वहीं लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद ने जयंत चौधरी को लेकर यूपी में बड़े उलटफेर के संकेत दिए हैं.
बिहार में होगा उलट फेर
यूपीतक से किए गए एक खास बातचीत में संजय निषाद ने बताया कि,’ बिहार में भी महाराष्ट्र की तरह उलटफेर होगा. नीतीश कुमार भी एनडीए के साथ लोकसभा से पहले आ जाएंगे. एनडीए पिछड़ों के साथ खड़ी है, समय आने पर नीतीश कुमार भी आ जाएंगे. केवल पीएम मोदी ही समस्याओं का हल कर सकते हैं. नीतीश कल फिर हमारी विचारधारा से सहमत होंगे. पूरी उम्मीद है समय आने पर बिहार में अपने आप उलटफेर हो जाएगा.’
जंयत चौधरी पर दिया बड़ा संकेत
वहीं लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश की राजनीति में भी कोई उलटफेर होने वाला है? इस सवाल पर संजय निषाद ने मुस्कुराते हुए कहा कि, ‘किसानों के लिए बीजेपी ही कर सकती है और जयंत को यही चाहिए होगा. कोई भी कहीं भी ऐसे ही नही आ जाता. अभी जयंत के लिए परखने का दौर चल रहा है और वह कभी भी हमारे साथ आ जाएंगे. जयंत चौधरी हमारे साथ नहीं आएंगे तो कहां जाएंगे. उनके वोटर तो हमारे साथ ही हैं.’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
वहीं शिवपाल को लेकर मंत्री संजय निषाद ने कहा कि, ‘पिछड़ों, दलितों औक किसानों के मुद्दों को हम हल कर रहे हैं और विपक्ष के पास कुछ बचा हुआ नहीं है. इसलिए शिवपाल यादव भी बीजेपी में आएंगे. शिवपाल और अखिलेश में बस उपर से बन रही है , अंदर से सब खोखला है.’
ADVERTISEMENT