Nagar Nigam Mayor Meerut Live: मेरठ में हरिकांत अहलूवालिया की बड़ी जीत, लेंगे मेयर पद की शपथ
Nagar Nigam Mayor Meerut: मेरठ मेयर सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत का परचम लहराया दिया है. भाजपा प्रत्याशी हरिकांत अहलूवालिया ने AIMIM प्रत्याशी…
ADVERTISEMENT
Nagar Nigam Mayor Meerut: मेरठ मेयर सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत का परचम लहराया दिया है. भाजपा प्रत्याशी हरिकांत अहलूवालिया ने AIMIM प्रत्याशी को बड़े अंतर से शिकस्त दे दी है. ऐसा माना जा रहा था कि यहां हरिकांत अहलूवालिया और सीमा प्रधान के बीच टक्कर देखने को मिलेगी, मगर AIMIM प्रत्याशी ने सबको चौंका दिया और भाजपा के साथ सीधी फाइट में आ गए. शुरूआती रुझान में कुछ समय के लिए AIMIM प्रत्याशी पहले स्थान पर आ गए थे.
आपको बता दें कि नगर निगम के महापौर के मतों की गणना ईवीएम के जरिए की जा रही है. इस बार मेरठ में भाजपा से हरिकांत अहलूवालिया, सपा से सीमा प्रधान, कांग्रेस से नसीम कुरैशी और बसपा से हशमत अली चुनाव मैदान में हैं. आपको बता दें कि यहां सपा ने सीमा प्रधान को टिकट दी है, को विधायक अतुल प्रधान की पत्नी हैं. गौरतलब है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में अतुल प्रधान ने भेजा के तेज तर्रार नेता संगीत सोम को शिकस्त दी थी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
कैसे थे पिछले साल के परिणाम?
गौरतलब है कि पिछली बार बसपा की सुनीता वर्मा ने मेयर चुनाव में जीत हासिल की थी. उन्हें 234817 वोट मिले थे. वहीं, भाजपा की कांता कर्दम 205235 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रही थीं. इसके अलावा, सपा की दीपू मनोठिया को 47153 जबकि कांग्रेस की ममता सूद को महज 28794 वोट मिले थे. बता दें कि इस चुनाव में कांग्रेस और सपा प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई थी.
ADVERTISEMENT