कानपुर: पार्षद का चुनाव जीतने की खुशी में सपा प्रत्याशी अकील शानू फफक-फफक कर लगे रोने

रंजय सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव के लिए शनिवार को मतों की गिनती जारी है. इनसें से कई सीटों पर चुनाव परिणाम जारी हो गए हैं. कानपुर में बेगमपुरवा वार्ड के भी रिजल्ट सामने आ गए हैं. यहां सपा के प्रत्याशी अकील शानू को जीत हासिल हुई है. जीत की खुशी में अकील शानू मतगणना स्थल पर ही रोने लगे. उनका रोते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

पिछले 15 सालों से अकील शानू चुनाव जीतने के लिए संघर्ष कर रहे थे. इस बार उन्हें सफलता मिली तो वह जीत की खुशी में मतगणना स्थल पर फफक-फफक कर रोने लगे. उनके साथी उनको चुप कराते हुए उन्हें मतगणना स्थल से बाहर लेकर आए, लेकिन उनका रोना बंद नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

यूपीतक से बातचीत में अकील शानू ने कहा,

“मैं पिछले 15 सालों से पार्षद का चुनाव लड़ा था, लेकिन हर बार हार जाता था, क्योंकि मेरे विरोध में बहुत पैसे वाले लोग चुनाव लड़ते थे. इस बार मैं जीत गया तो मुझे विश्वास ही नहीं हुआ, इसीलिए मेरे आंसू निकल आए और मैं रोने लगा.”

यहां देखें- UP Nikay Chunav 2023 Live Results

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT