‘BJP को जरूर मिलेगा जवाब, चुप बैठने वाली नहीं BSP’- निकाय चुनाव नतीजों पर मायावती कही दी बड़ी बात

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP Nikay Chunav Results: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में एक बार फिर बीजेपी ने अपने परचम लहरा दिया है. 2017 के निकाय चुनाव से भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भाजपा ने इस बार सभी 17 नगर निगमों पर जीत हासिल की है. भाजपा ने क्लीन स्वीप करते हुए समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को खाता भी नहीं खोलने दिया. वहीं यूपी निकाय चुनाव के नतीजों पर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और पूर्व सीएम मायावती ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट्स में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

मायावती ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने यूपी नगर निकाय चुनाव परिणाम को लेकर बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा, “बीजेपी के साम, दाम, दण्ड, भेद आदि अनेकों हथकण्डों के इस्तेमाल के साथ ही साथ इनकी ओर से सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग से बीएसपी चुप होकर बैठने वाली नहीं है, बल्कि वक्त आने पर इसका जवाब बीजेपी को जरूर मिलेगा. उन्होंने आगे कहा कि, साथ ही, तमाम विपरीत हालात का सामना करते हुए बीएसपी पर भरोसा करके पार्टी उम्मीदवारों को वोट करने के लिए लोगों का तहेदिल से आभार व शुक्रिया. अगर यह चुनाव भी फ्री एण्ड फेयर होता तो नतीजों की तस्वीर कुछ और होती. बैलेट पेपर से चुनाव होने पर बीएसपी मेयर चुनाव भी ज़रूर जीतती.

ये भी पढ़ें –  यूपी निकाय चुनाव में सोनू किन्नर ने रचा इतिहास, चंदौली में कांटे की टक्कर में BJP को दी मात

बसपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि, ‘वैसे चाहे भाजपा हो या सपा दोनों ही पार्टियां सत्ता का दुरुपयोग करके चुनाव जीतने में कम नहीं है. इस कारण सत्ताधारी पार्टी ही अधिकतर ऐसे चुनाव जीतने में सफल हो जाती है और इस बार भी यही हुआ है.’ यूपी में मेयर के सभी 17 पदों पर भाजपा ही जीत दर्ज करने में सफल रही है. सपा, बसपा व कांग्रेस पूरी तरह से खाली हाथ रही.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT