वरुण गांधी बोले- ‘चीनी मिलों ने तुरंत भुगतान शुरू नहीं किया तो मिल गेट पर होगी अगली सभा’

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP Political News: सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पीलीभीत क्षेत्र के सांसद वरुण गांधी ने कहा है या तो चीनी मिलें किसानों को गन्ने के बकाए का भुगतान करें या फिर वे प्रदर्शन का सामना करने के लिए तैयार रहें. अपने संसदीय क्षेत्र के बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के अर्सियाबोज गांव में एक जनसंवाद कार्यक्रम में सांसद वरुण गांधी ने कहा कि चीनी मिलें किसानों का भुगतान तुरंत करें, नहीं तो वह इन मिलों के गेट पर सभा करेंगे. सांसद ने स्थानीय दो चीनी मिलों का नाम विशेष तौर पर लिया.

वहीं, वरुण ने देश में बेरोजगारी की स्थिति पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा, “एक करोड़ सरकारी पद खाली पड़े हैं, सरकार को यह पद भरने चाहिए. इस काम में हम मदद करने को तैयार हैं.”

किसानों ने सांसद के सामने आवारा पशुओं का मुद्दा उठाया और कहा कि आवारा पशु फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं. इस पर गांधी ने कहा कि सरकार और प्रशासन को इस समस्या का जल्द समाधान करना चाहिए.

वरुण ने कहा कि पुलिस विभाग की भी काफी शिकायतें आ रही हैं. किसानों ने एक चौकी प्रभारी की शिकायत की जिसे गांधी ने मंच से फटकार लगाई.

पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र की पांच विधानसभा सीटों में एक बरेली जिले की बहेड़ी विधानसभा सीट भी शामिल है. बाकी पीलीभीत, बरखेड़ा, पूरनपुर और बीसलपुर सीटें पीलीभीत जिले की हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

वरुण गांधी बोले- ‘मैं एक आस्तिक हिंदू हूं’, मगर साथ में जाहिर की ये चिंता, Video वारयल

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT