PM मोदी के UP+Yogi नारे पर अखिलेश का तंज, कहा- ये योगी नहीं, आज से इनका नाम अनुपयोगी बिष्ट

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी में आगामी विधानसभा चुनावों में नेताओं के बीच एक दूसरे पर भारी पड़ने की होड़ लगी हुई है. हर किसी के पास जुमलों और नारों की लंबी फेहरिश्त है, जो एक-दूसरे के खिलाफ इस्तेमाल की जा रही है. इसी की बानगी शनिवार को यूपी में देखने को मिली. शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने सीएम योगी के लिए एक नया नारा निकाला. पीएम ने कहा कि यूपी प्लस योगी (UP + Yogi), बहुत हैं उपयोगी. इस नारे के सामने आने के कुछ देर बाद ही अखिलेश यादव ने इसकी भी काट पेश कर दी.

समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश की मौजूदा सरकार और सीएम योगी को अपने अंदाज में राज्य के लिए अनुपयोगी करार दे दिया. अपनी यात्रा के दौरान ऊंचाहार में लोगों को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, ‘ऊंचाहार में हम भी मुख्यमंत्री जी का नाम बदल रहे हैं. गीता में यही कहा गया है कि जो दूसरे का दुख अपना दुख समझे वही है योगी, यही गुरुनानक जी ने कहा कि जो माया के बीच माया से दूर रहे वो योगी है. हमारे मुख्यमंत्री जी पहले उदाहरण हैं, जो योगवाद से सीधे कुर्सी पर बैठ गए. इसलिए ये योगी नहीं हैं अनुयोगी हैं, इनका नाम आज से अनुपयोगी बिष्ट. अनुपयोगी इसलिए कि 24 घंटे काम करते हैं और बेरोजगारी बढ़ा देते हैं, TET का पेपर लीक कर देते हैं.’

इससे पहले अखिलेश यादव ने एक ट्वीट भी किया. अखिलेश ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘हाथरस की बेटी, लखीमपुर का किसान, गोरखपुर का व्यापारी, असुरक्षित महिला, बेरोज़गार युवा, पीड़ित दलित-पिछड़े सब कह रहे हैं… यूपी के लिए वर्तमान सरकार उपयोगी नहीं, अनुपयोगी है. यूपी वाले कह रहे हैं अगर कोई ‘उप-योगी’ है; तो ‘मुख्य-योगी’ कौन है. ‘यूपी कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा’.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ‘माफियाओं’ को खत्म करने और राज्य में बहुत सारे विकास कार्य करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करने के लिए एक नया नारा ‘यूपी प्लस योगी बहुत है उपयोगी’ दिया. मोदी उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में 594 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखने के बाद एक रैली को संबोधित कर रहे थे.

आपको बता दें कि बीजेपी पहले ही घोषणा कर चुकी है कि प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों में योगी आदित्यनाथ ही मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी का चेहरा होंगे.

ADVERTISEMENT

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT