क्या 2024 में बीजेपी के टिकट पर गाजियाबाद से लड़ेंगे चुनाव? कुमार विश्वास ने दिया ये जवाब

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में 2024 के चुनावों को लेकर तमाम सियासी दावे-प्रतिदावे अभी से ही हवा में तैरने लगे हैं. यूपी पर सबकी नजर इसलिए भी है क्योंकि यहां की 80 लोकसभा सीटें ही तय करेंगी कि पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे या केंद्र की राजनीति में कोई नया सूरज जगमगाएगा. यूपी कितना अहम है इस बात को ऐसे भी समझा जा सकता है कि नीतीश कुमार की विपक्षी एकता की मुहिम के तहत होने वाली बैठक में सबकी निगाहें अखिलेश यादव की भी तरफ हैं कि आखिर वह गठबंधन को लेकर क्या फैसला करेंगे. इस बीच यूपी की सियासत में मशहूर कवि कुमार विश्वास को लेकर भी कुछ चर्चाएं जोर-शोर से चल रही है.

चर्चा यह है कि क्या कुमार विश्वास 2024 का चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं? इससे भी बड़ी चर्चा यह है कि क्या कुमार विश्वास यह चुनाव बीजेपी के टिकट पर पड़ेंगे? तीसरी सबसे बड़ी चर्चा यह है कि क्या कुमार विश्वास गाजियाबाद की सीट से चुनाव लड़ेंगे? वैसे तो कुमार विश्वास अपने सार्वजनिक भाषणों में किसी भी दल को फिलहाल बख्शते नजर नहीं आ रहे, लेकिन कहा तो ये भी जाता है कि सियासत में कुछ भी मुमकिन है.

अब इस मामले में कयासबाजी करने वाले अपने-अपने कयास लगाएं, लेकिन हम आपको वह बात बताते हैं, जो कुमार विश्वास ने खुद इन कयासों के संदर्भ में कही है. असल में हमारे सहयोगी The Lallantop के एक कार्यक्रम में कुमार विश्वास से सीधे यही सवाल पूछा गया.

जानिए गाजियाबाद से BJP के टिकट पर चुनाव लड़ने के सवाल पर क्या बोले कुमार विश्वास

कुमार विश्वास ने इस सवाल के जवाब में व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि,

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

‘मैं दो दर्जन बार चुनाव लड़ चुका हूं. जब भी मैं एयरपोर्ट जाता हूं तो सीआरपीएफ वाला चलते चुनाव में मुझसे पूछता है कि और भाई साहब कहां से? कई बार खबरें प्लेस भी करवाई जाती हैं. मैं जिस राजनीतिक संगठन में पहले काम करता था वहां के जो मेरे महत्वपूर्ण साथी थे, वो खबर प्लेस कराते थे. उसमें से एक तो मीडिया से आए थे, तो उनके पोल्स थे हर चैनल में. और दूसरे को आदत पड़ गई थी. वो क्या करते थे, खबर प्लेस कराते थे. चरित्रहत्या करनी है, तो खबर प्लेस करा दो.’

कुमार विश्वास ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव में खबर चल रही थी कि समाजवादी संपर्क में हैं. उन्होंने बताया कि तब वह सपा नेता प्रोफेसर रामगोपाल यादव के बुलावे पर पुस्तक विमोचन में गए थे. उन्होंने कहा कि अब तो ये खबर चलाने वाले जानें.

यानी कुल मिलाकर कुमार विश्वास ने इस बात की कोई पुष्टि नहीं की है कि वह यूपी से 2024 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं.

ADVERTISEMENT

हालांकि, गाजियाबाद सीट पर बीजेपी के लिए कैंडिडेट सिलेक्शन जरूर एक टास्क हो सकता है क्योंकि हालिया निकाय चुनावों में पार्टी को यहां संगठन में सियासी सिर फुटौव्वल की नौबत देखने को मिली थी.

फिलहाल इस सीट से केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह बीजेपी के सांसद हैं. अब देखना यह है कि 2024 के चुनाव में बीजेपी अपने 2019 के विनिंग फॉर्म्युला पर ही भरोसा करती है या कोई चौंकाऊ नाम भी आगे बढ़ा सकती है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT