विराट-रोहित की चर्चाओं के बीच सचिन को मिला रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता, होंगे शामिल?
Ram Mandir in Ayodhya: क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर को राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से 22 जनवरी के दिन होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता दिया गया है.
ADVERTISEMENT
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर में 22 जनवरी के दिन प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने जा रहा है. इस कार्यक्रम को लेकर पूरे देश के राम भक्तों में उत्साह बना हुआ है. इस कार्यक्रम के लिए राम मंदिर ट्रस्ट देश की प्रसिद्ध शख्सियतों को न्योता दे रहा है. इसी बीच राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से भारतीय क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर को भी आमंत्रित किया गया है.
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर को राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से 22 जनवरी के दिन होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता दिया गया है. राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि सचिन इस कार्यक्रम में आएंगे या नहीं. सचिन की तरफ से भी अभी तक इस मामले को लेकर कुछ नहीं कहा गया है.
विराट कोहली को भी किया गया है आमंत्रित
मीडिया रिपोर्ट की माने तो विराट कोहली को भी राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से 22 जनवरी के दिन होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने का निमंत्रण मिला है. मंदिर ट्रस्ट ने विराट कोहली को भी आमंत्रित किया है. इसी के साथ रोहित शर्मा को भी आमंत्रित किए जाने की खबरें सामने आई हैं. बता दें कि विराट या रोहित की तरफ से अभी तक इसको लेकर कुछ नहीं कहा गया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
22 जनवरी के दिन होना है ऐतिहासिक कार्यक्रम
बता दें कि 22 जनवरी के दिन अयोध्या राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है. इस दौरान देश के 4 हजार प्रसिद्ध शख्सियतों को आमंत्रित किया गया है. इसमें राजनीति, सिनेमा, खेल और कारोबारी जगत के खास लोग भी शामिल हैं. बता दें कि इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आएसएस चीफ मोहन भागवत, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा के भी कई बड़े नेता और साधु-संत मौजूद रहेंगे.
ADVERTISEMENT