Ram Mandir: अमरोहा का मुस्लिम परिवार सिल रहा श्रीराम लिखी टोपियां, राम भक्त पहनेंगे

बीएस आर्य

ADVERTISEMENT

अमरोहा का मुस्लिम परिवार सिल रहा श्रीराम लिखी टोपियां, अयोध्या में राम भक्त सिर पर पहनेंगे
अमरोहा का मुस्लिम परिवार सिल रहा श्रीराम लिखी टोपियां, अयोध्या में राम भक्त सिर पर पहनेंगे
social share
google news

Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख जैसे-जैसे करीब आती जा रही है, वैसे-वैसे देशभर में उत्साह बढ़ रहा है. हर कोई रामलला के स्वागत की तैयारियों में जुटा हुआ है. हिंदू के अलावा मुस्लिम समाज के लोग भी रामलला के स्वागत की तैयारियों में जुटे हुए हैं.

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में श्रीराम लिखी टोपियां बड़े स्तर पर तैयार की जा रही हैं. ये टोपियां अमरोहा से दिल्ली भेजी जा रही हैं. खास बात ये है कि इन टोपियों का निर्माण मुस्लिम परिवार कर रहा है. अमरोहा का ये मुस्लिम परिवार दिन-रात श्रीराम नाम की टोपियां सिल रहा है. अयोध्या में राम भक्त अमरोहा के मुस्लिम परिवार की बनाई हुई टोपियों को अपने सिर में पहनेंगे.

राम नाम की टोपियां सिल गर्व कर रहा मुस्लिम परिवार

बता दें कि जैसे ही अमरोहा के मुस्लिम परिवार को अयोध्या में पहने जाने वाली श्रीराम लिखी टोपियां का ऑर्डर मिला, पूरे परिवार के चेहरे खिल उठे. तभी से ये पूरा परिवार श्रीराम लिखी टोपियों के निर्माण में जुट गया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अमरोहा के बटवाल क्षेत्र में नसीम बेग अपने परिवार के साथ रहते हैं. ये पूरा परिवार टोपी सिलकर गुजरा करता है. अचानक इस परिवार को श्रीराम लिखी टोपियों का बड़ा ऑर्डर मिल गया. फिर इन्हें पता चला कि ये टोपियां राम भक्त अयोध्या में पहनेंगे. ये जान पूरा परिवार खुशी से झूम उठा.

22 जनवरी के दिन राम मंदिर में राम भक्त पहनेंगे ये टोपी

बता दें कि अब ये पूरा का पूरा परिवार श्रीराम लिखी टोपियों को बनाने में लग गया है. घर की महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग तक इन टोपियों को बनाने में लग गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले करीब 25 दिनों में ये परिवार 50 हजार टोपियां बनाकर भेज चुका है. जब से इस परिवार को ये पता चला है कि 22 जनवरी के दिन अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम में राम भक्त हमारे हाथ से बनी टोपियां अपने सिर पर पहनेंगे, तभी से पूरे परिवार को खुद पर गर्व हो रहा है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT