प्राण प्रतिष्ठा के बाद 23 जनवरी से बढ़ा दी जाएगी रामलला के दर्शन की अवधि

बनबीर सिंह

ADVERTISEMENT

Ram Mandir: उज्जैन राजा विक्रमादित्य ने बनवाया था मंदिर! उसी शहर से रामलला के लिए आएंगे ये उपहार
Ram Mandir: उज्जैन राजा विक्रमादित्य ने बनवाया था मंदिर! उसी शहर से रामलला के लिए आएंगे ये उपहार
social share
google news

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम होगी. वहीं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन लगभग 100 स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और लोक नृत्य होंगे. बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सिर्फ वही लोग दर्शन कर पाएंगे जिनको श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से आमंत्रित किया गया है. 23 जनवरी से श्री राम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन की अवधि बढ़ा दी जाएगी. ताकि अधिक से अधिक लोग रामलला के दर्शन कर पाएं. इसे लेकर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी व्यापक व्यवस्था की गई है.

अयोध्या में 70 दिनों तक चलेगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर 15 जनवरी से सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे. मिली जानकारी के मुताबिक, ये कार्यक्रम अगले 70 दिनों तक लगातार संचालित होंगे. वहीं प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या में 100 से अधिक स्थानों पर लोक नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हुए भी दिखाई देंगे.

 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर अयोध्या डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि ’22 तारीख से पहले हम लोग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत करेंगे. आगे उन्होंने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन तो वही लोग दर्शन कर पाएंगे जो राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से आमंत्रित किए गए होंगे. यह लोग ग्रीन कॉरिडोर से होते हुए सीधे श्री राम जन्मभूमि मंदिर तक पहुंचेंगे.

23 जनवरी बढ़ा दी जाएगी रामलला के दर्शन की अवधि

अयोध्या डीएम नीतीश कुमार के मुताबिक, 23 जनवरी से श्री राम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन की अवधि बढ़ा दी जाएगी. ताकि अधिक से अधिक लोग रामलला के दर्शन कर पाएं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ‘हम लोग उड़िया के पास 35 एकड़ की पार्किंग बना रहे हैं. 23 जनवरी से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ के वाहन पार्किंग के लिए मल्टीलेयर पार्किंग होगी. साथ ही साथ बृहद क्षेत्र में पार्किंग स्थल बनाया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि लखनऊ अयोध्या मार्ग पर गाइड की व्यवस्था भी की जाएगी. वहीं भारी वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा .

प्राण प्रतिष्ठा के बाद बढ़ेगी श्रद्धालुओं की संख्या

अयोध्या डीएम नीतीश कुमार के मुताबिक, प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे. ऐसे में जब श्रद्धालु अयोध्या दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे तो वह कहां रुकेंगे? इसके लिए भी बेहतर प्लान बनाया गया है. प्रशासन का मानना है कि दर्शन करने आने वाले लोगों में 10 फीसदी लोग ही दर्शन करने के बाद रुकते हैं. इसलिए अलग-अलग स्थान पर रुकने के लिए लगभग 70 हजार लोगों की व्यवस्था है. अनुमान किया जाता है कि लगभग 10 प्रतिशत लोग दर्शन करने के बाद यहां रुकेंगे.डीएम नीतीश कुमार के मुताबिक, अगर 2 लाख लोग आते हैं तो 20,000 लोग यहां रुकते हैं. हमारे पास 30,000 लोगों के रुकने की कैपेसिटी है. पेइंग गेस्ट योजना के तहत भी हमारे पास ढाई हजार कमरे हैं. इसके अलावा हम लोगों ने टेंट सिटी की भी व्यवस्था की है. ट्रस्ट के द्वारा लगभग 15,000 लोगों के लिए टेंट सिटी की व्यवस्था की जा रही है. प्रशासन की तरफ से भी 5000 लोगों के लिए टेंट सिटी व्यवस्था की जा चुकी है. इसके अलावा हम लोग 25000 लोगों के लिए अतिरिक्त व्यवस्था कर रहे हैं.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT