बांदा : 75 साल के बुजुर्ग की धूमधाम से निकल रही थी बारात, तभी दुल्हन की एक कॉल से आया कहानी में ट्विस्ट

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda News) में एक अजीबोगरीब वाला मामला सामने आया है. यहां एक 75 साल के बुजुर्ग की शादी के लिए धूमधाम से गाजे बाजे के साथ जैसे ही बारात निकली कि दूल्हे के पास आये एक फोन ने सभी को हैरानी में डाल दिया. अचानक ऐसा क्या हुआ कि दुल्हन ने फोन करके बारात लाने से मना कर दिया. इस पर सभी बाराती सन्न और दंग रह गए और अनोखी शादी के गवाह बनने से वंचित रह गए. आइए जानते हैं पूरा मामला.

 75 साल का बुजुर्ग बना दूल्हा

यह दिलचस्प मामला नरैनी तहसील के रिसौरा गांव से सामने आया है. यहां के रहने वाले बुजुर्ग शख्स की  शाम गाजे बाजे के साथ बारात ले जाने की तैयारी हुई. बाकायदा पूरे रीति रिवाजों से महिलाओं द्वारा मंगलगीत, नेग आदि सम्पन्न हुए. दूल्हे ने पगड़ी पहनकर बारात ले जाने से पहले मंदिर में भगवान की पूजा अर्चना भी की.

 दुल्हन की एक कॉल से आया कहानी में ट्विस्ट

गांव के सैकड़ो लोग के साथ बारात जा रहे थे. घर और पड़ोस के युवकों ने ढोल नगाड़ों में जमकर डांस किया, एक दम खुशियों का माहौल था, निकासी ( बारात जाने से पहले दूल्हे का देवी पुजन व कार्यक्रम) भी हो गयी थी कि अचानक दूल्हे ने सभी को चौका दिया. उसने कह दिया कि आज बारात नहीं जाएगी उसकी दुल्हन ने मना किया है. यह सुनकर लोग परेशान हुए और अपने अपने घर लौट गए. यह घटना आसपास के इलाके में चर्चा की विषय बनी हुई है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बुजुर्ग के दोनों बेटों की हो चुकी है शादी

बुजुर्ग ने बताया कि, ‘उनकी 20 साल पहले पत्नी की मृत्यु हो गयी थी, उसके दो बेटे हैं. उनकी भी शादी हो गयी है. बीते साल महोबा जिले में एक बारात में उनकी मुलाकात एक महिला से हुई थी. जिससे शादी की बातचीत चल रही थी. किसी कारण से अभी उसने मना किया है, बाद में कुछ लोगों को बारात में लेकर जाया जाएगा, फिर शादी होगी.’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT