बस्ती : मूर्ति विसर्जन के दौरान दारोगा ने की महिलाओं से अभद्रता तो भड़के लोग, हुआ जमकर बवाल
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के बस्ती में दशहरे के दिन मूर्ति विसर्जन के दौरान एक दारोगा पर अबीर-गुलाल पड़ गया, जिससे नाराज पुलिसकर्मी…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के बस्ती में दशहरे के दिन मूर्ति विसर्जन के दौरान एक दारोगा पर अबीर-गुलाल पड़ गया, जिससे नाराज पुलिसकर्मी ने महिलाओं के साथ अभद्रता की. इसे लेकर आयोजकों ने प्रतिमाएं थाने के गेट पर रखकर प्रदर्शन किया. आरोप है कि दारोगा पर गुलाल फेंके जाने से दारोगा इतना खफा हुआ कि उसने महिलाओं पर गालियों की बौछार कर डाली. गाली-गलौज की घटना से लोग दारोगा पर भड़क उठे.
गुलाल पड़ने से भड़का दारोगा
बता दें कि मंगलवार को दशहरे के दिन लोग मूर्ति विसर्जन को जा रहे थे. वहीं देर शाम जिस वक्त लोग मूर्ति विसर्जन करने जा रहे थे तभी ड्यूटी पर तैनात एक दारोगा के ऊपर किसी महिला ने गुलाल (रंग) फेंक दिया. गुलाल फेंके जाने से दारोगा इतना खफा हुआ कि उसने महिलाओं पर गालियों की बौछार कर डाली. गाली-गलौज की घटना से लोग दारोगा पर भड़क उठे. लोग एक दारोगा की कार्यशैली से इस कदर खफा हुए कि विसर्जन की बजाय वो मूर्ति को लेकर थाने पहुंच गए. उन्होंने काफी देर तक थाने में बवाल काटा.
लोगों ने काटा बवाल
इस घटनाक्रम से पुलिसवालों के हाथ-पांव फूल गए. आक्रोशित महिलाएं और पुरुष मूर्ति लेकर स्थानीय थाना कप्तानगंज जा पहुंचे. लोगों ने उच्च अधिकारियों से दारोगा की शिकायत की और उसपर एक्शन लेने की मांग की. हालांकि, काफी-मनौव्वल के बाद लोग मूर्ति विसर्जन के लिए राजी हो गए. हालांकि, बाद में एसओ कप्तानगंज के समझाने के बाद आयोजक मूर्ति लेकर विसर्जन के लिए पंडूल घाट की तरफ रवाना हो गए.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT