चंदौली में रोड रोलर से नष्ट की गई करीब 30000 लीटर अवैध शराब-बियर, जानें इसकी कीमत

उदय गुप्ता

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Chandauli News: उत्तर प्रदेश के चंदौली में सैयद राजा पुलिस ने शराब माफियाओं से जब्त की गई तकरीबन पौने दो करोड़ रुपये की अवैध शराब और बीयर को रोड रोलर से नष्ट किया. इस कार्रवाई के दौरान तकरीबन 30,000 लीटर अवैध शराब और बीयर की बोतलों पर रोड रोलर चलाया गया. चंदौली की सैयद राजा पुलिस ने शराब की इस भारी खेप को साल 2022-2023 में 56 अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए जब्त किया था.

मालूम हो कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू हुए तकरीबन एक दशक से ज्यादा का वक्त हो गया है. मगर बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के साथ ही अलग-अलग प्रदेशों से बिहार में शराब की तस्करी का सिलसिला शुरू हो गया है. इस दौरान यूपी-बिहार बॉर्डर पर पुलिस भी इन शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करती रही है.

शराब और बीयर की जिस खेप को सैयद राजा पुलिस ने नष्ट किया है उसे 2022- 2023 में शराब तस्करी के कुल 56 मामलों में जब्त किया गया था. इसकी मात्रा 30000 लीटर और अनुमानित कीमत तकरीबन पौने दो करोड़ रुपये बताई गई है.

डिप्टी एसपी (चंदौली सदर) रामवीर सिंह ने कहा, “पुलिस अधीक्षक चंदौली के निर्देशन में अभियान चलाया जा रा है. माल निस्तारण के क्रम में थाना सैयद राजा के द्वारा माननीय न्यायालय के आदेश अनुसार गठित कमेटी के द्वारा 56 मुकदमों में 30000 लीटर बरामद शराब का विनष्टीकरण किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत पौने दो करोड़ रुपये है.”

अभियोजन अधिकारी मनीष मिश्रा ने कहा, “माननीय न्यायालय सीजीएम महोदय के आदेश के अनुपालन में सैयदराजा थाने में जो वर्ष 2022 2023 में अवैध शराब पकड़ी गई थी उसको नष्ट किया गया है. इस दौरान लगभग 30000 लीटर अवैध शराब को डिस्पोज किया गया.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT