देवरिया हत्याकांड: प्रेमचंद्र यादव के घर अभी नहीं चलेगा बुलडोजर, इस वजह से मिली राहत

राम प्रताप सिंह

ADVERTISEMENT

देवरिया हत्याकांड: प्रेमचंद्र यादव के घर अभी नहीं चलेगा बुलडोजर, इस वजह से मिली राहत
देवरिया हत्याकांड: प्रेमचंद्र यादव के घर अभी नहीं चलेगा बुलडोजर, इस वजह से मिली राहत
social share
google news

Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया में जमीनी विवाद में हुई 6 लोगों की हत्या में हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इस मामले ने यूपी को हिला कर रख दिया है. इसी बीच अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. बीते शनिवार को खबर आई थी कि मृतक प्रेम चंद्र यादव के घर पर बिलडोजर कार्रवाई की जाएगी. इसको लेकर दिनभर सरगर्मिया बनी रही. राजस्व विभाग ने मृतक प्रेम चंद्र यादव के घर नोटिस भी चस्पा कर दिया. मगर अब खबर आ रही है कि फिलहाल प्रेम चंद्र यादव के घर पर बिलडोजर कार्रवाई नहीं की जाएगी.

अब खबर सामने आई है कि 9 अक्टूबर तक मृतक प्रेम चंद्र यादव के घर बुलडोजर कार्रवाई नहीं की जाएगी. दरअसल अधिकारियों द्वारा बताया गया है कि 9 अक्टूबर के दिन अधिकारी मुआयना करेंगे. इसके बाद फैसला लिया जाएगा कि बुलडोजर की कार्रवाई की जाएगी या नहीं की जाएगी.

क्या लिखा है नोटिस में?

आपको बता दें कि मृतक प्रेम चंद्र यादव समेत 5 आरोपियों के घर राजस्व विभाग की टीम ने बीते शनिवार नोटिस चस्पा कर दिया था. नोटिस में सरकारी जमीन पर कब्जा करने की बात की गई थी. नोटिस में बताया गया था कि यहां सरकारी जमीन पर कब्जा करके अवैध तौर से मकान का निर्माण किया गया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इसके बाद से ही माना जा रहा था कि अब जल्द ही प्रेम चंद्र यादव के घर पर बुलडोजर कार्रवाई हो सकती है. अब इस मामले में 9 अक्टूबर को तहसीलदार मौके पर जाएंगे और मुआयना करेंगे.

6 लोगों की हत्या का ये है मामला

आपको बता दें कि फतेहपुर गांव के लेड़हा टोला में बीते सोमवार को 10 बीघा जमीन को लेकर जबरदस्त हिंसा हुई. इस घटना में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव की हत्या कर दी गई. वहीं दूसरे परिवार में पति-पत्नी, दो बेटियों और बेटे का गला काटा गया, गोली मारी गई. हमलावर इतने बेरहम हो चुके थे कि उन्होंने 8 साल के बच्चे तक को नहीं छोड़ा. उसे मरा समझकर छोड़ गए. फिलहाल बच्चा अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है.

ADVERTISEMENT

जारी है कार्रवाई

वहीं इस मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मामला दर्ज कराया है. इस मामले में अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पहले मुकदमे के तहत सत्यप्रकाश दुबे की बड़ी बेटी शोभिता द्विवेदी की ओर से 27 नामजद और 50 अज्ञात सहित 77 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302(हत्या) और 307 (हत्या का प्रयास) के अलावा अन्य के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT