ललितपुर : पुलिस ने चलाया हैंडपंप और पानी की जगह निकलने लगी शराब, सब हुए हैरान
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के ललितपुर (Lalitpur News) में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां अवैध शराब ठिकानों पर…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के ललितपुर (Lalitpur News) में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां अवैध शराब ठिकानों पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस की टीम ने जब हैंडपंप चलाया तो उसमें पानी की जगह शराब निकलने लगी. बता दें कि ललितपुर में शुक्रवार को आबकारी विभाग की टीम द्वारा जब अवैध शराब ठिकानों पर छापेमार कार्यवाही की गयी तो इस जमीन के अंदर छुपी हुई कच्ची शराब को हैंडपंप के सहारे निकालना पड़ा. ये मामला सदर कोतवाली अंतर्गत घटवार ग्राम के कबूतरा डेरा का है.
हैंडपंप से निकलने लगी शराब
बता दें कि शुक्रवार को आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब ठिकानों पर छापेमारा के दौरान टीम ने मौके से 220 लीटर कच्ची शराब सहित मौके से दो लोगों को भी गिरफ्तार किया. साथ ही 2000 किलो लहन भी नष्ट की गई. वहीं टीम को अवैध शराब बरामद करने के लिये हैण्डपंप का सहारा लेना पड़ा. क्योंकि शराब माफियाओं द्वारा कच्ची शराब बनाकर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम से छुपाने के लिये जमीन के नीचे छुपाकर रखा गया था. जिसको निकालने के लिये आबकारी विभाग की टीम ने प्लास्टिक के हैंडपंप से जमीन के नीचे छिपाकर रखी गयी कच्ची शराब को निकाला.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पुलिस ने दी ये जानकारी
बता दें कि ललितपुर में कबूतरा जाती के लोगों द्वारा बड़े पैमाने पर खुलेआम अवैध रूप से कच्ची शराब का कारोबार किया जाता है, जिनके द्वारा बनाई गई कच्ची शराब को छुपाने के लिये नये नए तरीके आजमाये जाते हैं. अब शराब माफिया अवैध शराब को जमीन के अंदर छुपा रहे हैं. ललितपुर में आबकारी विभाग की टीम ने इसका भंडाफोड़ कर दिया. जमीन से शराब निकाले जाने का वीडियो भी सामने आया है. आबकारी विभाग की टीम ने कच्ची शराब को बाहर निकालने के लिये प्लास्टिक के हैण्डपंप का सहारा लिया.
ADVERTISEMENT