फिरोजाबाद: घर के बाहर खेल रही थी मासूम तभी बाइक ने मारी टक्कर और उसमें फंसी बच्ची, 500 मीटर तक घसीटा

सुधीर शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Firozabad News: फिरोजाबाद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मासूम बच्ची को बाइक सवार ने टक्कर मारी. इस दौरान बच्ची बाइक में फंस गई और करीब 500 मीटर तक मासूम बाइक के साथ घसीटती रही. मासूम की उम्र 3 साल है. इस हादसे में वह गंभीर घायल हो गई तो वहीं बाइक सवार मौके से फरार हो गए.

विस्तार से जानिए ये मामला

दरअसल ये पूरा मामला फिरोजाबाद के थाना नारखी इलाके से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, नया बांस में रहने वाले प्रवेंद्र कुमार की 3 वर्ष की बच्ची आरोही अपने घर के बाहर खेल रही थी. आरोप है कि तभी दो अज्ञात बाइक सवार उधर से निकले और उन्होंने बच्ची के टक्कर मार दी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बताया जा रहा है कि इस टक्कर से बच्ची के कपड़े बाइक के साइलेंसर में फंस गए. बाइक सवारों को लगा कि अगर वह पकड़े गए  तो वह फंस जाएंगे तो उन्होंने तेजी के साथ बाइक भगा दी. इस दौरान बाइक में फंसी बच्ची भी घसीटती चली गई.

500 मीटर तक घसीटा

ADVERTISEMENT

मिली जानकारी के मुताबिक, लोगों ने बाइक के पीछे घसीट रही मासूम को देखा तो वह बाइक को रोकने के लिए उसके पीछे भागे. मगर बाइक सवार तेजी के साथ जाते रहे. इस दौरान उन्होंने मासूम को  करीब 500 मीटर तक घसीटा.

मासूम की हालत गंभीर

ADVERTISEMENT

मासूम बच्ची आरोही के पिता प्रवेंद्र कुमार का कहना है कि उनकी बच्ची की हालत गंभीर है. उसे सेवा संस्थान ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं इस मामले में नारखी थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार का कहना है कि इस मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है. जैसे ही तहरीर मिलेगी, फौरन कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल दोनों बाइक सवारों की जानकारी जुटाई जा रही है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT