पिल्लों की छठी कभी सुनी है? नहीं तो हमीरपुर की डॉगी ‘चटनी’ की ये खबर जान लीजिए
हमीरपुर में एक पालतू फीमेल डॉगी ने 9 पिल्लों को जन्म दिया है. इससे डॉगी का परिवार काफी खुश है. परिवार ने बकायदा पिल्लों की छठी मनाई है.
ADVERTISEMENT
Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से अजीब मामला सामने आया है. यहां एक पालतू फीमेल डॉगी ने एक साथ 9 बच्चों को जन्म दिया. फीमेल डॉगी ने जैसे ही 9 पिल्लों को जन्म दिया, पालतू डॉगी के मालिक का घर जश्न में डूब गया. फिर वहां जो हुआ, वह चर्चाओं में आ गया.
दरअसल पालतू फीमेल डॉगी के 9 पिल्ले होने से मालिक और उसका परिवार काफी खुश हो गया. परिवार ने धूम-धाम से फीमेल डॉगी के पिल्लों की छठी मनाई और करीब 400 लोगों को खाना खिलासा.
पिल्लों की छठी मनाई गई
मिली जानकारी के मुताबिक, शहर के मेरापुर मुहाल की एक गली दिवाली से पहले रौशन हो रही थी. दरअसल यहां एक परिवार ने घर की पालतू फीमेल डॉगी ‘चटनी’ के एक साथ नौ पिल्लों को जन्म देने की खुशी में छठी कार्यक्रम रखा था. परिवार ने आस-पास वालों को बकायदा कार्यक्रम में आने का न्यौता भी दिया था. इस दौरान मेहमान नवाजी भी की गई और लोगों को पूरी-सब्जी के साथ-साथ कई तरह की मिठाई भी खिलाई गई. यहां तक की परिवार की महिलाओं ने सोहर गीत भी गाए.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
डॉगी चटनी ने दिया 9 बच्चों को जन्म
मेरापुर के वार्ड नं.10 में रहने वाली राजकली ने घर में एक ‘चटनी’ नाम की फीमेल डॉगी पाल रखी है. चटनी ने पिछले हफ्ते एक साथ विभिन्न रंगों के नौ पिल्लों को जन्म दिया है. सभी पिल्ले स्वस्थ हैं. फीमेल डॉगी चटनी काफी सालों से राजकली के घर में ही रहती है.
‘चटनी’ के आने से घर की समस्याएं हुई दूर’
राजकली का कहना है कि जब से डॉगी चटनी उसके घर में आई है, तभी से उसकी काफी परेशानियां दूर हुई हैं. यह तीसरा साल है, जब चटनी ने एक साथ नौ पिल्लों को जन्म दिया है. राजकली के मुताबिक, आमतौर पर कुतिया चार से लेकर छह पिल्ले को ही जन्म देती हैं. मगर चटनी ने 9 पिल्लों को जन्म दिया है. राजकली का कहना है कि उसने करीब 400 लोगों की दावत की है. बता दें कि कुतिया के पिल्लों की छठी कार्यक्रम पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है. इस दौरान फीमेल डॉगी चटनी को भी खूब संजाया-संवारा गया और महिलाओं ने उसके साथ फोटो भी क्लिक किए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT