हिंदू महासभा ने राम मंदिर ट्रस्ट के चंपत राय के खिलाफ खोला मोर्चा, क्या है नाराजगी?
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले एक विवाद पनप गया है. बता दें कि अखिल भारत हिंदू महासभा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को तत्काल प्रभाव से पद से हटाने की मांग की है.
ADVERTISEMENT
Ram Mandir News: 22 जनवरी 2024 को अयोध्या के राम मंदिर में होने जा रही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह का माहौल है. वहीं, इस बीच रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले एक विवाद पनप गया है. बता दें कि अखिल भारत हिंदू महासभा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को तत्काल प्रभाव से पद से हटाने की मांग की है. हिंदू महासभा का आरोप है कि चंपत राय की तरफ से अभिनेता रणबीर कपूर और उनकी पत्नी आलिया भट्ट को निमंत्रण देना इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि वह हिंदू विरोधी लोगों को खुश कर रहे हैं.
बता दें कि अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आपत्ति जताई है. उनका आरोप है कि चंपत राय की तरफ से सनातन धर्म के विरोधियों को निमंत्रण भेज कर माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है. बकौल चतुर्वेदी, बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और उनकी पत्नी आलिया भट्ट को निमंत्रण देना इस बात का प्रमाण है कि चंपत राय हिंदुओं को नाराज करने और हिंदू विरोधियों जैसे व्यक्तियों को खुश कर रहे हैं.
रणबीर-आलिया पर लगाया गया ये आरोप
उन्होंने आरोप लगाया कि ‘रणबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर बीफ को लेकर बयान देते थे और कहते थे की बीफ वह बहुत मन से खाते थे. साथ ही ऋषि कपूर के बेटे रणबीर खुद कई बार कह चुके हैं कि गाय का मांस उनका प्रिय व्यंजन है. उनकी पत्नी आलिया भट्ट राम में आस्था नहीं रखती हैं. ऐसे हिंदू विरोधियों को निमंत्रण भेजना कहीं ना कहीं हिंदुओं को ठेस पहुंचाने जैसा है.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
शिशिर ने दी ये चेतावनी
बकौल शिशिर, “ऐसे में अगर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जैसे बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्री प्राण प्रतिष्ठा के दिन शिरकत करते हैं और राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के चंपत राय को महासचिव के पद से नहीं हटाया जाता है तो अखिल भारत हिंदू महासभा सड़क पर उतर के विरोध करेगी.”
ADVERTISEMENT