कानपुर अग्निकांड और रामचरितमानस विवाद, दोनों पर बोले CM योगी आदित्यनाथ, जानें क्या कहा
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान मां-बेटी की मौत मामले को लेकर मचे बवाल के बीच राज्य के मुख्यमंत्री…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान मां-बेटी की मौत मामले को लेकर मचे बवाल के बीच राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह घटना दु:खद है. इसके लिए SIT काम कर रही है.
ABP न्यूज को दिए इंटरव्यू में सीएम योगी ने कहा कि मामले में यह घटना दुखद है. इसके लिए SIT काम कर रही है. हमने Magisterial जांच के भी आदेश दिए हैं.
उन्होंने आगे कहा कि हमें जांच रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए.यह एक संवेदनशील मामला है. मामले में दूध का दूध और पानी का पानी बहुत पारदर्शी तरीके से सबके सामने रखा जाएगा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बता दें कि सोमवार शाम को कानपुर देहात जिले में रूरा थानाक्षेत्र के मडौली गांव में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान सोमवार को एक अधेड़ उम्र की महिला और उसकी बेटी ने कथित तौर पर अपनी झोपड़ी में खुद को आग लगा ली, जिससे दोनों की मौत हो गई थी.
वहीं, रामचरितमानस विवाद को लेकर सीएम योगी ने कहा कि जो लोग भी इस प्रकार का कार्य कर रहे हैं, वे विकास के मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए और अपने वजूद को बचाने के लिए उनके द्वारा की जा रही एकमात्र छटपटाहट मात्र हैं.
ADVERTISEMENT
रामचरितमानस के कुछ चौपाइयों को लेकर जो आपत्ति जताई गई है, क्या उसे क्लियर करना चाहेंगे? इस सवाल पर सीएम योगी ने कहा कि जहां जिस मंच पर हमें करना होगा, वहां पर करेंगे भी. मानस के प्रति मेरी आस्था है.
सीएम योगी ने कहा कि शर्म आनी चाहिए उन लोगों को जो रामचरितमानस पर प्रश्न उठा रहे हैं. ये वह ग्रंथ है, जिसने गुलामी के कालखंड में भारत को एक नई दिशा दी थी.
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा कि रामलीलाओं के माध्यम से हम मंच पर किसी एक अंश को लेकर टिप्पणी नहीं कर सकते हैं.हमें समग्रता के साथ देखना होगा. आखिर उसी रामचरितमानस में निषादराज की भी चर्चा है और शबरी की भी चर्चा है. अब उसके महत्व को कैसे नकार सकते हैं.
सीएम ने कहा कि हम कृतज्ञता ज्ञापित करते हैं महान संत तुलसीदास के प्रति. उन्होंने इस प्रकार का पवित्र ग्रंथ लोगों के मार्गदर्शन और उद्धार के लिए लिखा है.
संक्षेप में समझिए यूपी में चल रहे रामचरितमानस से जुड़े विवाद को
गौरतलब है कि सपा के विधान परिषद सदस्य स्वामी प्रसाद मौर्य ने 22 जनवरी को कहा था कि श्रीरामचरितमानस की कुछ पंक्तियों में जाति, वर्ण और वर्ग के आधार पर यदि समाज के किसी वर्ग का अपमान हुआ है तो निश्चित रूप से वह ‘‘धर्म नहीं अधर्म’’ है.
मौर्य ने कहा था, ‘‘श्रीरामचरित मानस की कुछ पंक्तियों में ‘तेली’ और ‘कुम्हार’ जैसी जातियों के नामों का उल्लेख है, जो इन जातियों के लाखों लोगों की भावनाओं को आहत करती हैं.’’
मौर्य ने मांग की थी कि पुस्तक के ऐसे हिस्से पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए जो किसी की जाति या ऐसे किसी चिह्न के आधार पर किसी का अपमान करते हैं.
पिछले दिनों रामचरितमानस के बयान के विरोध में वाराणसी के टेंगरा मोड़ के पास स्वामी प्रसाद की गाड़ी पर काली स्याही फेंकी गई थी. इस दौरान मौर्य को काले झंडे भी दिखाए गए थे. विरोध करने वाले लोगों ने इस दौरान हर-हर महादेव के नारे भी लगाए थे.
ADVERTISEMENT