अतीक अहमद को साबरमती जेल से लेकर प्रयागराज के लिए निकली पुलिस, मीडिया की गाड़ियों को पीछे आने से रोका गया
उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम रविवार को माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को गुजरात के अहमदाबाद स्थित साबरमती केंद्रीय जेल से लेकर प्रयागराज के…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम रविवार को माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को गुजरात के अहमदाबाद स्थित साबरमती केंद्रीय जेल से लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हो गई है. अतीक अहमद को सड़क मार्ग से प्रयागराज लाया जा रहा है. पुलिस काफीले में 6 वाहन हैं. इस बीच खबर आ रही है कि पुलिस के इस काफिले के पीछे चल रही मीडिया की गाड़ियों को रोक दिया गया है. बता दें कि अतीक साबरमती जेल में जून 2019 से बंद है.
प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी अतीक अहमद की 28 मार्च को सुबह 11:00 बजे एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी होनी है. इस मामले में अतीक अहमद को कोर्ट के सामने पेश करने के लिए यूपी पुलिस साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद को प्रयागराज लेकर जा रही है.
बता दें कि 23 मार्च को एमपी-एमएलए कोर्ट के जज डीसी शुक्ला ने अतीक अहमद को पेश करने के लिए आदेश जारी किया था. 17 मार्च को कोर्ट में सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रखा लिया गया था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें- ‘गाड़ी कैसे पलटी थी सब रिकार्ड में है’…अतीक को UP लाए जाने पर बोले अखिलेश
अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से यूपी की प्रयागराज जेल में स्थानांतरित करने पर डीजी (जेल) आनंद कुमार ने ANI न्यूज एजेंसी को बताया, ‘अतीक अहमद को जेल में हाई-सिक्योरिटी बैरक में आइसोलेशन में रखा जाएगा. सेल में सीसीटीवी कैमरा होगा. जेल कर्मचारियों को उनके रिकॉर्ड के आधार पर चुना और तैनात किया जाएगा, उनके पास बॉडी वियर कैमरे होंगे. प्रयागराज जेल कार्यालय और जेल मुख्यालय चौबीसों घंटे निगरानी करेगा.’ उन्होंने बताया कि डीआईजी जेल मुख्यालय को प्रयागराज जेल समस्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए रवाना किया जा रहा है.
राजू पाल की हत्या का मुख्य आरोपी
गौरतलब है कि 24 फरवरी को धूमनगंज थाना क्षेत्र के जयंतीपुर में उमेश पाल और उसके एक सुरक्षाकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हमले में घायल एक दूसरे सुरक्षाकर्मी की भी लखनऊ के एसजीपीजीआई में उपचार के दौरान मौत हो गई थी. इस हत्याकांड के बाद उमेश पाल की पत्नी ने पूर्व सांसद अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन और दो बेटों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस इस घटना को लेकर अतीक से जुड़े लोगों पर कार्रवाई कर रही है.
ADVERTISEMENT
अतीक अहमद 2005 में तत्कालीन बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी है. उसके खिलाफ उमेश पाल की हत्या के मामले में हाल ही में मुकदमा दर्ज किया गया था. उमेश पाल, राजू पाल की हत्या का मुख्य गवाह था.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT