मेरठ: बुजुर्ग की दाल बीच सड़क पर बिखरी, इंस्पेक्टर संग पुलिसकर्मियों ने हाथों से समेटकर रखवाई

उस्मान चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

मेरठ में पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है. पुलिस बीच सड़क पर एक बुजुर्ग शख्स की बिखरी दाल इकट्ठा करने में मदद करती दिखी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग पुलिस की काफी सराहना कर रहे हैं. वीडियो में बुजुर्ग संग तीन-चार पुलिसकर्मी बीच सड़क पर बिखरी दाल समेट रहे हैं.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, एक बुजुर्ग शख्स स्कूटी से दाल का कट्टा कहीं ले जा रहा था.अचानक उसे चक्कर आया और उसकी गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया. हालांकि, उस शख्स ने खुद को किसी तरह संभाल लिया, लेकिन स्कूटी पर रखा दाल का कट्टा नीचे गिर गया और उसमें से दाल पूरे सड़क पर बिखर गई.

SHO ने साथी पुलिसकर्मियों के साथ की मदद

यह बुजुर्ग शख्स गाड़ी से उतरकर अपनी दाल को सड़क पर इकट्ठा करने लगा. इसी बीच परतापुर थाने के एसएचओ राम फल सिंह अपनी गाड़ी से कुछ पुलिसकर्मियों के साथ वहां से गुजर रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि वह बुजुर्ग शख्स अपनी सड़क पर बिखरी दाल को समेटने में लगा है. जिसके बाद उन्होंने अपनी गाड़ी रोकी और अपने साथी पुलिसकर्मियों के साथ खुद भी दाल समेटने में लग गए.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिसकर्मियों द्वारा इस तरह बुजुर्ग शख्स की मदद करने का वीडियो राहगीरों ने बनाया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब वायरल हो गया. यह घटना 29 तारीख परतापुर थाना क्षेत्र के फ्लाईओवर के पास की है.

SHO ने क्या कुछ बताया?

इस बारे में थाना परतापुर एसएचओ रामफल सिंह ने बताया कि वो एक वीआईपी ड्यूटी में जा रहे थे और जैसे ही उन्होंने पुल पार किया एक आदमी अकेले ही सड़क पर बिखरी हुई दाल को समेट रहा था. जिसके बाद उन्होंने अपनी गाड़ी रोकी और उसकी मदद की.

ADVERTISEMENT

रामफल सिंह ने बताया कि उनके साथ एक अंडर ट्रेनिंग एसआई शेखर और रोबिन शर्मा हेड कांस्टेबल भी साथ थे और सबने वहां जल्दी से उनकी मदद की.

रामफल ने बताया कि पहले पुलिस दूसरे टाइप की होती थी लेकिन अब बदलाव धीरे-धीरे आ रहे हैं. मानवीय व्यवहार की तरफ जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने शख्स का नाम भी नहीं पूछा, एक आम जन की तरह उसकी मदद की.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT