शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम: अपनी मां हीराबेन के निधन पर PM मोदी
PM Modi’s mother passes away: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन का शुक्रवार तड़के अहमदाबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया. पीएम मोदी ने…
ADVERTISEMENT
PM Modi’s mother passes away: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन का शुक्रवार तड़के अहमदाबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया. पीएम मोदी ने अपनी मां हीराबेन को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शुक्रवार को कहा, “शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम…मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है.”
पीएम मोदी ने आगे कहा,
मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि કામ કરો બુદ્ધિથી, જીવન જીવો શુદ્ધિથી यानि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से.”
नरेंद्र मोदी
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि पीएम मोदी की मां को बुधवार को तबीयत खराब होने के बाद अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट आफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया था. अस्पताल की ओर से जारी एक बुलेटिन में उनके निधन की सूचना दी गई.
मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, “हीराबेन मोदी ने यूएन मेहता हार्ट हास्पिटल में इलाज के दौरान 30 दिसंबर 2022 को तड़के साढ़े तीन बजे अंतिम सांस ली.”
प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को दोपहर बाद दिल्ली से अहमदाबाद पहुंचे थे और वहां अस्पताल में अपनी मां से मिलने गए थे. वह एक घंटे से अधिक समय तक अस्पताल में रहे और डाक्टरों से मां के स्वास्थ्य को लेकर चर्चा की थी.
ADVERTISEMENT
हीराबेन को हीराबा भी कहा जाता था. वह गांधीनगर के पास रायसन गांव में प्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ रहती थीं. प्रधानमंत्री अपने गुजरात दौरों के दौरान नियमित रूप से रायसन जाकर अपनी मां से मिलते थे.
पीएम मोदी की मां हीराबेन का निधन, सीएम योगी-मायावती समेत इन नेताओं ने जताया दुख
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT