राजभर ने प्रयागराज से बनाया मेयर प्रत्याशी, महेश प्रजापति बोले- मुझे पता नहीं, कौन हैं ये?
उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. ऐसे में राजनीतिक दलों ने मेयर पद पर…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. ऐसे में राजनीतिक दलों ने मेयर पद पर प्रत्याशियों की घोषणा शुरू कर दी है. इसी क्रम में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के मुखिया ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने बुधवार को पहले चरण के प्रत्याशियों की सूची जारी की.
ओम प्रकाश राजभर ने प्रयागराज से मेयर पद के लिए डॉ. महेश चंद्रा प्रजापति को प्रत्याशी घोषित किया. कुछ ही घंटों बाद प्रयागराज से सुभासपा की तरफ से मेयर पद के लिए घोषित किए गए उम्मीदवार डॉ. महेश प्रजापति ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया.
महेश प्रजापति ने कहा कि ‘उम्मीदवार बनाए जाने से पहले मुझे इस बात की सूचना दी जानी चाहिए थी, लेकिन मुझे सूचना नहीं दी गई और ना ही मुझे इस घोषणा की किसी प्रकार की कोई जानकारी है.’
महेश प्रजापति के मुताबिक, मीडिया के जरिए प्रत्याशी घोषित होने की जानकारी मुझे मिल रही है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
महेश प्रजापति ने कहा है कि वह तो राजभर की पार्टी सुभासपा के सदस्य तक नहीं हैं. उनके मुताबिक, वो राजभर के सहयोगी संगठन भागीदारी मोर्चा के पदाधिकारी हैं. महेश प्रजापति ने बताया कि भागीदारी मोर्चा और सुभासपा अलग-अलग संगठन हैं.
डॉक्टर महेश प्रजापति ने यह भी कहा कि ‘मुझे अगर चुनाव लड़ना भी होगा तो भागीदारी पार्टी से चुनाव लडूंगा, क्योंकि मै इस पार्टी का राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव हूं.’
उन्होंने बताया कि भागीदारी पार्टी से सुनील प्रजापति को वह खुद चुनाव लड़ाएंगे.
ADVERTISEMENT
कौन हैं डॉ. महेश प्रजापति?
प्रयागराज के नैनी के रहने वाले महेश प्रजापति एक किसान के बेटे हैं. जिनके पिता किसान और दादा कम्युनिस्ट पार्टी के लीडर हुआ करते थे. महेश प्रजापति प्रयागराज यमुना पार के मेजा के दरी ग्रामीण अंचल के रहने वाले हैं. डॉक्टर महेश प्रजापति राजनीति में अपना आदर्श बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को मानते हैं. डॉ. महेश प्रजापति ओम प्रकाश राजभर के विचारों से काफी प्रभावित हैं, लेकिन उन्होंने कभी सुभासपा जॉइन नहीं की. वह साल 2017 में यूपी की बीजेपी सरकार में प्रदेश के दर्जा प्राप्त मंत्री भी बनाए गए थे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT