करोड़ों की जमीन उमेश पाल के लिए बन गई काल? प्रयागराज हत्याकांड में अब पता चली ये नई बात

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुई उमेश पाल हत्याकांड को लेकर पुलिस लगातार जांच कर रही है. दूसरी तरफ प्रशासन हत्याकांड में शामिल अपराधियों के घरों, अतीक के करीबियों के घरों पर बुल्डोजर कार्रवाई करने में जुटा हुआ है. इसी बीच उमेश पाल हत्याकांड को लेकर एक बड़ी बात सामने आई है.

बता दें कि पुलिस उमेश पाल की हत्या की वजह तक पहुंच गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, धूमनगंज में करोड़ों की जमीन के एवज में उमेश पाल से करीब 1 करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी. ये रंगदारी अतीक अहमद के गुर्गों ने उमेश पाल से मांगी थी.

उमेश ने अतीक के गुर्गों के खिलाफ दर्ज करवाया था केस

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बता दें कि इस मामले को लेकर बीते साल यानी 24 अगस्त 2022 को उमेश पाल ने माफिया अतीक अहमद के गुर्गों के खिलाफ भी केस दर्ज करवाया था. इन केसों में खालिद जफर, मोहम्मद मुस्लिम, दिलीप कुशवाहा और अबूसाद का नाम भी शामिल था.

अतीक का आदेश….वरना मारा जाएगा

ADVERTISEMENT

मिली जानकारी के मुताबिक, खालिद जफर हथियारों के साथ उमेश पाल की जमीन पर कब्जा करने के लिए भी पहुंचा था. इसी दौरान उमेश पाल से 1 करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी. बताया जा रहा है कि खालिद जफर ने उमेश पाल को धमकाते हुए कहा था कि अतीक भाई का आदेश है. पहले एक करोड़ दे दो. वरना इस जमीन को भूल जाओ. नहीं तो मारे जाओगे.

अतीक से भी जेल में मिलने गए थे गुर्गे

ADVERTISEMENT

मिली जानकारी के मुताबिक, उमेश पाल ने रंगदारी देने की बजाए रंगदारी मांगने वालों के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया था. इस बात से अतीक और उसके गुर्गें भड़क गए थे. जांच में सामने आया है कि उमेश पाल की इस नाफरमानी को बताने के लिए अतीक के दो गुर्गे साबरमती जेल में उससे मिलने गए थे. वहीं से उमेश पाल की हत्या का इशारा मिला था.

क्या था मामला

बता दें कि बीते दिनों प्रयागराज में सरेआम उमेश पाल की बमों और गोलियों से हमला कर हत्या कर दी गई थी. इस दौरान यूपी पुलिस के एक गनर की भी मौत हो गई थी तो वहीं दूसरे गनर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. इस हत्याकांड ने यूपी को हिलाकर रख दिया था.

गौरतलब है कि उमेश पाल, साल 2005 में हुई बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड में अहम गवाह था. इस मामले में भी माफिया अतीक पर आरोप था. उमेश पाल हत्याकांड में भी आरोपी अतीक, उसकी पत्नी और बच्चों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT