Mulayam Singh Yadav News: अब कैसी है मुलायम सिंह की तबीयत? जानिए लेटेस्ट अपडेट
Mulayam Singh Health Update: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की हालत गंभीर बनी…
ADVERTISEMENT
Mulayam Singh Health Update: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की हालत गंभीर बनी हुई है. सपा संरक्षक का गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस बीच सपा ने ‘नेताजी’ के स्वास्थ्य संबंधी एक अपडेट जारी किया है.
मुलायम सिंह यादव की सेहत को लेकर राहत की खबर है. समाजवादी पार्टी के मुताबिक, पिछले 2 दिनों से उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. पहले ऑक्सीजन लेवल में गिरावट देखने को मिली थी, अब पिछले दो दिनों से उसपर नियंत्रण पाया गया है.
आपको बता दें कि अस्पताल की ओर से जारी पीछे स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया था कि मुलायम सिंह यादव को जीवन रक्षक औषधियां दी जा रही हैं. अस्पताल ने कहा था, ‘‘मुलायम सिंह जी की हालत अब भी गंभीर है और उन्हें जीवन रक्षक औषधियां दी जा रही हैं. विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के आईसीयू में उनका इलाज कर रही है.’’
गौरतलब है कि यादव (82) को पिछले रविवार को निम्न रक्तचाप और सांस लेने में तकलीफ की समस्या गंभीर होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को अस्पताल का दौरा किया और सिंह का कुशलक्षेम जाना.
सिंह ने ट्वीट किया, “गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल जाकर, आज उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी की सेहत और कुशल क्षेम की चिकित्सकों से जानकारी प्राप्त की. ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वे जल्द से जल्द स्वस्थ हों.”
मेदांता पहुंचकर ब्रजेश पाठक ने मुलायम सिंह का कुशलक्षेम जाना, रामगोपाल से की मुलाकात
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT