वाह रे बनारस! ट्रैफिक जाम में फंस गई ट्रेन, लोको पायलट बजाता रहा हॉर्न, वीडियो वायरल

रोशन जायसवाल

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Varanasi News: ‘ई हौ रजा बनारस, यहां सब कुछ का बिल्कुल अलग अंदाज हो’, ये किसी फिल्म का डायलॉग नहीं बल्कि वाराणसी में आम लोगों अक्सर इस बात को बोलते हैं. बनारस से हाल फिलहाल में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आप खुद कहेंगे, ‘ई हौ रजा बनारस…’ बता दें कि बनारस के एक रेलवे फाटक पर इतना जोरदार जाम लग गया था कि ट्रेन भी उसमें फंस गई. ट्रेन को जाम में फंसे होने का वीडियो देख लोगों को अपने आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है.

ट्रैफिक जाम में फंसी ट्रेन

वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि ट्रेन को देखकर वाहन चालक रुकने की बजाय जैसे-तैसे अपने वाहनों को फाटक पार कराने में जुटे हुए हैं. एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी जाम खोलने की कोशिश में जुटा है. लेकिन लोग उसकी सुनने की बजाय अपनी ही चलाते दिख रहे हैं. लोको पायलट बार-बार ट्रेन का हॉर्न भी बजाता है, लेकिन कोई सुनता ही नहीं है. सब ट्रैफिक की ‘बहती गंगा’ में अपना वाहन निकालने में लगे हुए हैं.

बनारस का है ये वीडियो

दरअसल, यह वायरल वीडियो इंस्टाग्राम के एक यूजर सुनील आंनद ने 4 अगस्त को शेयर किया था. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था कि ‘ट्रेन स्टक्ड इन बनारस ट्रैफिक’. फिर क्या था, देखते-देखते ये वीडियो वायरल हो गया. 71 लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो देख डाला और वीडियो पर 4 लाख से ज्यादा लाइक्स भी आ गए.कमेंट में भी लोग चटखारे ले-लेकर लिखते दिखाई पड़ रहे हैं. कोई अमेरिका से तुलना करके लिख रहा है कि अमेरिका में गाड़ियां ट्रेन के निकलने का इंतजार करती है और भारत में ट्रेन गाड़ियों का. तो वहीं एक इंस्टाग्राम यूजर लिखता है कि भारत में कुछ भी नामुमकिन नहीं है. एक और शख्स ने लिखा कि और इनको बुलेट ट्रेन चाहिए.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वीडियो बानाने वाले सुनील आनंद ने यूपी तक से बात करते हुए बताया कि, ‘यह वीडियो 4 अगस्त को बनाया था जब वो उस इलाके से गुजर रहे थे. यह वीडियो बनारस स्टेशन के पास का है. इसके बाद सुनील ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से वीडियो भी हटा लिया.’

ADVERTISEMENT

दरअसल,वाराणसी के बनारस रेलवे स्टेशन से एक लाइन FCI गोदाम के लिए जाती है. जिसका कम ही इस्तेमाल होता है. इसी वजह से वहां रेलवे फाटक नहीं है और न ही किसी रेलवे कर्मी की ड्यूटी ही दिखती है. वीडियो में साफ दिखाई पड़ रहा है कि ट्रेन का लोको पायलट हार्न बजाए जा रहा है और ट्रैफिक पुलिस का जवान भी लगा हुआ है.रेलवे लाइन खाली कराने के लिए ताकि ट्रेन को पास कराया जा सके.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT