‘6 महीने की फीस लौटाई, ₹1000 दिए’, मुस्लिम बच्चे को थप्पड़ लगवाने वाली टीचर तृप्ता त्यागी ने अब ये बताया
Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर से सामने आया एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में तृप्ता त्यागी नामक टीचर स्कूल में एक…
ADVERTISEMENT
Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर से सामने आया एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में तृप्ता त्यागी नामक टीचर स्कूल में एक मुस्लिम छात्र को उसके ही अन्य साथी छात्रों से पिटवा रही है. इस वीडियो ने हड़कंप मचा रखा है. दावा किया जा रहा है कि वीडियो में महिला टीचर आपत्तिजनक बात भी कर रही है. अब इस मामले में खुद महिला टीचर सामने आई है और उसने यूपी Tak से अपनी बात रखी है.
क्या कहा तृप्ता त्यागी ने?
वीडियो में दिख रही महिला टीचर का नाम तृप्ता त्यागी है. वह उस स्कूल की प्रिंसिपल है. यूपी Tak ने तृप्ता त्यागी से बात की है. इस दौरान टीचर ने हर विवाद पर खुलकर अपनी बात रखी. तृप्ता ने साफ कहा कि इस मामले में हिंदू-मुस्लिम जैसा कुछ नहीं है. महिला टीचर ने बताया कि उनके यहां मुस्लिम छात्रों की संख्या ज्यादा है. उनका मकसद किसी भी तरह से हिंदू-मुस्लिम जैसा नहीं था.
‘उसके पापा खुद उसकी पिटाई करके स्कूल ला रहे थे’
महिला टीचर ने बताया, “मैं नेहा पब्लिक स्कूल की स्कूल प्रिंसिपल हूं. एक दिन उस बच्चे के पिता खुद उसकी पिटाई करते हुए उसे स्कूल ला रहे थे. वह पिछले 2 महीनों से टेबल याद नहीं कर रहा था. उन्होंने ही हमसे कहा था कि बच्चे को थोड़ा टाइट रखो, तभी ये पढ़ेगा.”
यूपी Tak से बात करते हुए महिला टीचर ने अपनी गलती भी मानी. टीचर ने कहा, “मैं अपनी गलती मानती हूं.” महिला टीचर ने बताया कि वह विकलांग है. उससे उठा नहीं गया और उसने अन्य बच्चों से ही उसकी पिटाई करवा दी. बता दें कि महिला टीचर ने इस बात पर अपनी गलती मानी है.
‘मामले को भड़काया जा रहा है’
यूपी Tak से बात करते हुए महिला टीचर ने कहा, “नेताओं को इतने छोटे मामलों में नहीं पड़ना चाहिए. इस मामले को तूल देकर भड़काया जा रहा है. देश में शांति रखी जाए. इस मामले में हिंदू-मुस्लिम जैसा कुछ नहीं है.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
‘मुस्लिम छात्रों को अलग नहीं मानती’
महिला टीचर ने कहा कि वह मुस्लिम छात्रों को अलग नहीं मानती है. उन्होंने कहा कि, ‘हमारे यहां स्कूल में मुस्लिम बच्चे ज्यादा हैं. मैं मुस्लिम छात्रों को अलग नहीं मानती हूं. उनका मकसद हिंदू-मुस्लिम जैसा कुछ नहीं था.”
वीडियो में मुस्लिम के बारे में क्या कह रही थी
आपको बता दें की वायरल वीडियो में महिला टीचर मुस्लिमों के बारे में कुछ कहती हुई दिख रही थी. बताया जा रहा था कि महिला टीचर ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. महिला टीचर ने इस बारे में भी अपनी बात रखी.
ADVERTISEMENT
महिला टीचर ने बताया कि, “मुझे स्कूल में परेशानी हो रही थी. कुछ मुस्लिम महिलाएं अपने बच्चों को परीक्षा के समय लेकर जा रही थीं. मैंने यही कहा था कि कोई भी मुस्लिम मां अपने बच्चों को लेकर ना जाए, क्योंकि इससे उनकी पढ़ाई का नुकसान होगा. मैं ये सभी बच्चों के लिए कह रही थी. मगर हमारे यहां मुस्लिम बच्चा ज्यादा है. इसलिए मैंने ये कहा.”
इस तरह से ना टीचर पढ़ा पाएगी और ना बच्चा पढ़ पाएगा
इस दौरान महिला टीचर ने कहा कि जैसा तूल इस मामले को दिया गया है, वैसे ना टीचर किसी बच्चे को पढ़ा पाएगी और ना ही कोई बच्चा टीचर से पढ़ पाएगा. तृप्ता त्यागी ने कहा, “मैं मानतू हूं कि मुझसे गलती हुई है, लेकिन ये ऐसा मामला नहीं है. इस तरह से ना कोई टीचर पढ़ा पाएगी और ना ही कोई बच्चा पढ़ पाएगा. ऐसे में कोई टीचर बच्चों को पढ़ा नहीं पाएगा. मुझसे गलती हुई है, लेकिन क्लास में हिंदू-मुस्लिम को लेकर बात नहीं हो रही थी. महिला टीचर ने ये भी कहा कि देश में शांति रखी जाए.
इस दौरान महिला टीचर तृप्ता त्यागी ने बताया कि उनका समझौता बच्चे के पिता से हो चुका है. उन्होंने बताया कि उन्होंने उसके पिता को 6 महीने की फीस दी है और हजार रुपये भी दिए हैं. इसके बाद छात्र के पिता की तरफ से कह गया था कि अब उनकी तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी.
ADVERTISEMENT
क्या है मामला
दरअसल ये पूरा मामला मुज़फ्फरनगर के दिल्ली-देहरादून हाइवे पर स्थित मंसूरपुर थाना क्षेत्र के खुब्बापुर गांव से सामने आया है. यहां नेहा पब्लिक स्कूल नाम का स्कूल संचालित होता है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि तृप्ता त्यागी नाम की टीचर एक मुस्लिम छात्र को अन्य छात्रों से थप्पड़ लगवा रही है. टीचर बकायदा अन्य बच्चों को निर्देश देती है कि वह आए और उस बच्चे के थप्पड़ मारे. महिला टीचर का फरमान सुनते ही 2 बच्चे आते हैं और मासूम को थप्पड़ जड़ देते हैं. इस दौरान मासूम बच्चा जोर-जोर से रोने लगता है.
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस मामले में राहुल गांधी, जयंत चौधरी, असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार को घेरा है. फिलहाल इस मामले में जमकर सियासत भी हो रही है.
ADVERTISEMENT