गोरखपुर में आंधी ने छीनी जिंदगी, दो सगी बहनों की छत से गिरकर मौत

विनित पाण्डेय

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिला में गुरुवार शाम को एक ऐसी घटना घटित हुई जिसे सुनकर आपको विश्वास ही नहीं होगा कि ऐसा भी कभी हो सकता है. तेज आंधी में छत की रेलिंग से दोनों बहने नीचे गिर गई. आंधी के दौरान छत की रेलिंग दोनों बहने कपड़ा हटा रही थी. दोनों बहनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

घटना गोरखपुर जिले के नई बाजार बरहमपुर गांव में गुरुवार रात को हुई 10 वर्ष से नई बाजार में मकान बनवा कर रहे. राजकुमार की बेटियां छत की रेलिंग से कपड़े उतार रही थी. इसी दौरान आधी तेज होने से दोनों गिर गई.

यह है मामला

रामपुर गांव के राजकुमार भुज की पत्नी सुनीता पूर्व प्रधान रही है. पिछले 10 वर्षों से राजकुमार नई बाजार में मकान बनवा कर पत्नी एवं बच्चों के साथ रहते हैं. गुरुवार की शाम सात बजे आंधी आने पर 22 वर्षीय बेटी नवनीत उर्फ सीटू 12 साल की अभिलाषा दूसरे मंजिल की रेलिंग पर कपड़ा उतारने गई. आंधी तेज होने की वजह से दोनों बहने कपड़ा उतारते समय संतुलन बिगड़ने से नीचे गिर गई. मिली जानकारी के अनुसार राजकुमार भूत की बड़ी बेटी विक्रम करने के बाद बैंकिंग की तैयारी कर रही थी. वही दूसरी बेटी अभिलाषा छठी क्लास के छात्र थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT