UP के मंत्री संजय निषाद बोले- ‘जो लोग हिंदुत्व की विचारधारा पर चलते हैं, उनके खून में राष्ट्रवाद होता है’

महेश जायसवाल

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news
UP Political News: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की तरफ से यादवों पर दिए गए बयान का समर्थन करते हुए निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने राष्ट्रवाद की एक नई परिभाषा गढ़ने की कोशिश की. संजय निषाद ने कहा कि ‘जो लोग हिंदुत्व की विचारधारा पर चलते हैं उनके खून में राष्ट्रवाद होता है.’
आपको बता दें कि योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद भदोही दौरे पर आए थे. यहां उन्होंने बिंद बाहुल्य कुरमैचा गांव में पार्टी के कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत की. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि ‘यादव जितने जातिवादी हैं उतने राष्ट्रवादी भी हैं’ इस पर उनका क्या कहना है. इसे लेकर संजय निषाद ने कहा कि ‘यादव राष्ट्रवादी ना होते तो भाजपा की राष्ट्रीय कमेटी में भूपेंद्र यादव ना होते.’ उन्होंने कहा कि ‘राष्ट्रवाद देश के एक-एक व्यक्ति के खून में है. जो हिंदुत्व की विचारधारा पर चलता है उसके खून में राष्ट्रवाद है. इसको हम लोग कैसे नकार सकते हैं.’
वहीं, सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा कोलकाता में पार्टी मीटिंग करने को लेकर संजय निषाद ने कहा कि ‘यहां जनता ने उन्हें अस्वीकार कर दिया है, तो दूसरे प्रदेश में जाना पड़ा है. वहां तो ममता के पास सिर्फ मुसलमान हैं. मुसलमानों को जगाने से उत्तर प्रदेश को न्याय नहीं मिल जाएगा. मुसलमानों के साथ न्याय तो सिर्फ हम कर रहे हैं.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT