छठ पूजा 2024 पर जानिए ये 5 बातें जो जरूर करें और 5 ऐसी बातें जो न करें
छठ का व्रत चार दिन तक चलता है और इसमें व्रती कई नियमों का पालन करते हैं. आइए जानते हैं कि छठ में कौन सी 5 बातें जरूर करें और 5 ऐसी बातें जो बिल्कुल न करें.
ADVERTISEMENT
1/8
उत्तर प्रदेश, बिहार समेत पूरे देश में छठ पूजा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. छठ का व्रत चार दिन तक चलता है और इसमें व्रती कई नियमों का पालन करते हैं. आइए जानते हैं कि छठ में कौन सी 5 बातें जरूर करें और 5 ऐसी बातें जो बिल्कुल न करें.
2/8
स्वच्छता का विशेष ध्यान रखे: पूजा के दौरान शुद्धता अत्यंत महत्वपूर्ण होती है, इसलिए अपने पूजा स्थल और आस-पास की जगह को साफ रखें.
ADVERTISEMENT
3/8
नदी या तालाब के जल का प्रयोग: अर्घ्य देने के लिए करें नदी या तालाब के साफ जल का इस्तेमाल करें. छठ पर्व में सूर्य को जल अर्पित करने की परंपरा है, इसलिए जल का सही प्रयोग करें.
4/8
पूजा में शुद्ध सामग्रियों का उपयोग: छठ की पूजा में शुद्ध सामग्रियों का इस्तेमाल करें. प्रसाद और पूजा की सामग्रियों को बनाने के लिए शुद्धता का ख्याल रखें. जैसे ठेकुआ, नारियल, गन्ना, अदरक, और कच्चे दूध का प्रयोग.
ADVERTISEMENT
5/8
बांस की टोकरी का इस्तेमाल: छठ में बांस की बनी टोकरियों का खास महत्व है, जिनमें पूजा का प्रसाद रखा जाता है. ऐसे में आपको भी बांस की टोकरियों का ही इस्तेमाल करना चाहिए.
ADVERTISEMENT
6/8
निर्जला व्रत को पूरे मनोयोग के साथ रखें: अगर आप व्रती हैं, तो इस व्रत को पूर्ण निष्ठा के साथ करें और बीच में जल या भोजन ग्रहण न करें.
7/8
किसी भी प्रकार के मांसाहार से बचें: छठ पूजा में पवित्रता का खास ख्याल रखना पड़ता है. इस पवित्र व्रत के दौरान मांसाहार का सेवन वर्जित माना गया है. पवित्रता के अन्य उपाय भी आजमाएं.
8/8
आतिशबाजी या तेज ध्वनि का प्रयोग न करें: छठ पूजा शांतिपूर्ण माहौल में होती है, इसलिए शोर से बचें ताकि पूजा की पवित्रता बनी रहे.
रिलेटेड फोटो गैलरी
ADVERTISEMENT