उन्नाव रेप पीड़िता की मां को टिकट देने पर कुलदीप सेंगर की बेटी ने प्रियंका पर उठाया सवाल
उन्नाव सदर विधानसभा क्षेत्र से जिले के माखी रेप कांड की पीड़िता की मां को कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद इस मामले के सजायाफ्ता…
ADVERTISEMENT
उन्नाव सदर विधानसभा क्षेत्र से जिले के माखी रेप कांड की पीड़िता की मां को कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद इस मामले के सजायाफ्ता पूर्व बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी ऐश्वर्या ने अपने पिता के समर्थन में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर सवाल उठाया है.
ऐश्वर्या ने एक वीडियो जारी कर उन्नाव सदर सीट से माखी पीड़िता की मां आशा सिंह को कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर सवाल उठाया है, साथ ही उन पर कई आरोप भी लगाए हैं. वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
वीडियो में ऐश्वर्या ने आरोप लगाने से पहले प्रियंका के नारे ‘’लड़की हूं लड़ सकती हूं” की तर्ज पर कहा “मैं भी लड़की हूं-सच सामने लाने के लिए लड़ सकती हूं.” उन्होंने कहा, ‘‘जब मेरी मां को टिकट मिला था, तब आपकी पार्टी को सारा धर्म अधर्म याद आया था.’’
वीडियो में ऐश्वर्या ने कहा “प्रियंका गांधी जी राजनीति में आपका उठाया गया यह कदम शायद उचित हो, मैं राजनीति नहीं जानती लेकिन समाज और नैतिकता का धर्म आपको कभी माफ नहीं करेगा.”
उन्होंने कहा जिन मां को आपने कांग्रेस प्रत्याशी बनाया है, उनपर चार सौ बीस का (धोखाधड़ी) नकली टीसी/मार्कशीट बनाने का मुकदमा दर्ज है और इसी मामले में उनकी जमानत भी खारिज हो चुकी है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा,
‘‘एक परिवार को जो बर्बाद कर दे, ऐसी राजनीति मेरा उन्नाव कभी नहीं स्वीकार करेगा. 10मार्च को आपको इसका परिणाम भी दिख जाएगा. हमारे उन्नाव का आशीर्वाद मेरे साथ था और हमेशा रहेगा.’’
ऐश्वर्या
गौरतलब है कि माखी थाना क्षेत्र में एक युवती से रेप के मामले में कुलदीप सेंगर को अदालत ने दिसंबर 2019 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई और वह कारागार में हैं. कांग्रेस ने इस मामले को जोर शोर से उठाया था और प्रियंका गांधी ने पीड़ित लड़की की मां को उम्मीदवार घोषित किया है.
ADVERTISEMENT
‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ पोस्टर गर्ल का आरोप- ‘टिकट के लिए प्रियंका के सचिव ने मांगी घूस’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT