UP चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद सोनिया गांधी ने प्रदेश अध्यक्ष से मांगा इस्तीफा

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

विधानसभा चुनावों में पार्टी की करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के अध्यक्षों को इस्तीफा देने के लिए कहा है.

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर की प्रदेश इकाइयों के अध्यक्षों को इस्तीफा देने के लिए कहा है ताकि प्रदेश कांग्रेस कमेटियों का पुनर्गठन किया जा सके.’’

बीते रविवार को हुई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में कांग्रेस नेताओं ने सोनिया गांधी के नेतृत्व में विश्वास जताते हुए कहा था कि वह संगठनात्मक चुनाव पूरा होने तक पद पर बने रहें और पार्टी को मजबूत बनाने के लिए जरूरी कदम उठाएं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

प्रियंका गांधी ने वरिष्ठ नेताओं के साथ UP विधानसभा में कांग्रेस के प्रदर्शन की समीक्षा की

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT