वाराणसी: गढ़ बचाने की जिम्मेदारी अब PM मोदी के कंधों पर, 2 दिन के लिए बना ये खास कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें चरण के तहत वाराणसी में 7 मार्च को मतदान होना है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें चरण के तहत वाराणसी में 7 मार्च को मतदान होना है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पक्ष में माहौल बनाने के लिए चुनाव प्रचार का जिम्मा अपने हाथों में ले लिया है. आपको बता दें कि पीएम मोदी चुनाव प्रचार अभियान के आखिरी दो दिन (4 और 5 मार्च) वाराणसी में ही प्रवास करेंगे.
मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी 4 मार्च को वाराणसी आएंगे. 4 मार्च को पीएम मोदी शहर की तीनों विधानसभाओं के रूट पर रोड शो करेंगे. रोड शो कैंट, सिटी नॉर्थ और साउथ से होकर गुजरेगा.
इसके बाद, पीएम मोदी दोपहर करीब 2 बजे मालदहिया चौराहे पर सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी करेंगे. माल्यार्पण कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी का रोड शो लाहुराबीर, मैदागिन, चौक से गोदौलिया होकर गुजरेगा. इस मौके पर पीएम मोदी काशी विश्वनाथ के दर्शन करने भी जाएंगे.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी की 5 मार्च को राजातालाब के खजूरी गांव में जनसभा भी होगी. इसके बाद 5 मार्च को चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
बता दें कि 7 मार्च को वाराणसी की पिंडरा, अजगरा, शिवपुर, रोहनियां, वाराणसी उत्तरी, वाराणसी दक्षिणी, वाराणसी कैंट और सेवापुरी विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
UP चुनाव: देखिए PM मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बीजेपी को लेकर क्या है लोगों का रुख
ADVERTISEMENT