काशी: जब अचानक कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे PM मोदी, एक्जीक्यूटिव लाउंज में जाना RSS कनेक्शन
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के छठे चरण के मतदान के बाद अब राजनीतिक दलों ने सातवें और अंतिम चरण के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक…
ADVERTISEMENT
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के छठे चरण के मतदान के बाद अब राजनीतिक दलों ने सातवें और अंतिम चरण के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बीजेपी की तरफ से मोर्चा संभाला हुआ है. बता दें कि पीएम मोदी शुक्रवार को वाराणसी में रोड शो करने के बाद रात लगभग 11:30 बजे कैंट रेलवे स्टेशन पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों से बातचीत की. बाद में पीएम मोदी ने एग्जीक्यूटिव लाउंज में जाकर कर्मचारियों से भी बात की.
यूपी तक ने पीएम मोदी के जाने के कुछ मिनट बाद लगभग 12:10 बजे स्टेशन पहुंच कर उसके एक्जीक्यूटिव लाउंज में जाकर समझा की आखिर पीएम ने वहां क्या बातचीत की?
एग्जीक्यूटिव लाउंज के मैनेजर विवेक श्रीवास्तव, जिनसे पीएम मोदी ने अचानक वहां पहुंचकर बात की, उन्होंने यूपी तक को बताया कि पीएम ने उनसे क्या पूछा? विवेक के अनुसार, पीएम ने उनसे पूछा कि क्या चल रहा है? इस पर उन्होंने पीएम को बताया कि यहां किस तरह से काम किया जाता है. विवेक ने इस दौरान यात्रियों को वालीं कुछ समस्याओं के बारे में भी पीएम को बताया. विवेक के मुताबिक, समस्याओं को सुनने के बाद पीएम ने कहा कि ‘कुछ समाधान करते हैं.’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
लाउंज के एमडी कुशाग्र कुमार सिंह, जिनसे पीएम के मिलने की तस्वीर सामने आई, उन्होंने यूपी तक से बातचीत में कहा, “मैंने पीएम को बताया की यहां बनारसी साड़ी लगी हैं, वह जब यहां से निकल रहे थे तो उन्होंने vocal for local देखा उन्होंने पूछा इसमें आप क्या सेल करते हैं, मैने बताया 5 से 10 हजार की सेल होती है. उन्होंने पूछा यात्रियों के लिए क्या है, मैंने बताया कि यात्रियों को कम दाम में ज्यादा सुविधा दी जाती है, यहां पीएम 15 से 20 मिनट रुक रहे.”
ADVERTISEMENT
पीएम मोदी ने वहां मौजूद कुक से पूछा कि ‘यहां सबसे ज्यादा क्या खाया जाता है?’ इस पर उन्होंने बताया कि छोले भटूरे, इडली-सांभर सबसे ज्यादा बिकता है.
आखिर पीएम इस लाउंज में क्यों आए, क्या है RSS कनेक्शन?
बता दें कि कुशाग्र यूपी तक को लाउंज के अंदर अपने केबिन में ले गए, जहां उनकी कई तस्वीर पीएम मोदी, सीएम योगी समेत बीजेपी के अन्य नेताओं के साथ लगी हुई थी. उन्होंने बताया, “हमारी फैमली 1920 से संघ से जुड़ी हुई है. जब यह लाउंज बनकर तैयार हुआ तो मेरे पिता ने पीएम से इसका उद्घाटन करने के लिए कहा था, जिसके बाद उन्होंने वर्चुअली इसका उद्घाटन किया.”
बता दें कि पीएम यहां से होते हुए खिड़कियां घाट में कुछ देर टहलने के बाद अपने गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो गए.
ADVERTISEMENT
काशी: PM मोदी का रोड शो बनाम अखिलेश की विजय यात्रा, भीड़ के मामले में किसने मारी बाजी?
ADVERTISEMENT