Agra Lathicharge Update: सत्संगियों ने खुद लाठीचार्ज की सच्चाई बताई, सुनकर हो जाएंगे हैरान!
आगरा के दयालबाग क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की टीम राधास्वामी आश्रम में कब्जा खाली करवाने गई थी.
ADVERTISEMENT
आगरा के दयालबाग क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की टीम राधास्वामी आश्रम में कब्जा खाली करवाने गई थी.
ADVERTISEMENT
आगरा के दयालबाग क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की टीम राधास्वामी आश्रम में कब्जा खाली करवाने गई थी. आरोप है कि इस दौरान सत्संगियों ने पुलिस प्रशासन की टीम पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि मौजा जगनपुर और खासपुर में 10 हेक्टेयर सरकारी जमीन पर किए गए कब्जे को हटाने को लेकर दिया गया समय शुक्रवार को खत्म हुआ तो पुलिस फोर्स कब्जा की गई जमीन को खाली कराने के लिए पहुंची तो आरोप ये कि सत्संगियों ने मारपीट शुरू कर दी जिसके बाद पुलिस को लाठी चार्च करना पड़ा था.
In Dayalbagh area of Agra, the police administration team had gone to Radhaswami Ashram to vacate the encroachment. It is alleged that during this period the satsangis attacked the police administration team. It is being told that the time given to remove the encroachment on 10 hectares of government land in Mauja Jaganpur and Khaspur ended on Friday and when the police force arrived to vacate the encroached land, the allegation is that the satsangis started fighting. After which the police had to resort to lathi charge.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT