Brij Bhushan Singh:अयोध्या में जो शक्ति प्रदर्शन करने वाले थे बृजभूषण उसकी हवा ही निकल गई!

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Brij Bhushan Singh:अयोध्या में जो शक्ति प्रदर्शन करने वाले थे बृजभूषण उसकी हवा ही निकल गई!

social share
google news

तो क्या अब बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं..क्या कमजोर पड़ने लगे हैं बृजभूशण ..क्या बृजभूषण का शक्ति प्रदर्शन का दांव फेल हो गया..अब क्या करेंगे बृजभूशण ये तमाम सवाल उठ रहे हैं,क्योंकि अपने जिस शक्ति प्रदर्शन को लेकर बृजभूशण जिले जिले घूम रहे थे,,समर्थन के भरसक कसरत कर रहे थे,,सभाएं कर रहे थे..अब वो ही इवेंट ही नहीं हो पाएगा..जी भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की अयोध्या में होने जा रही जनचेतना रैली टल गई है. 5 जून को तय की गई इस रैली में बृजभूषण ने 11 लाख लोगों के जुटने का दावा किया था, लेकिन अब इस रैली को रद्द कर दिया गया है..जिसे लेकर खुद विवादों में घिरे इन बीजेपी सांसद ने जानकारी दी है..इस रैली के रद्द होने की जानकारी बृजभूषण शरण सिंह ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए दी..वैसे जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक बृजभूशण के इस कार्यक्रम की परमिशन प्रशासन की ओर से ही नहीं मिल पाई है..आपको बता दें कि रैली का आयोजन पर्यावरण दिवस पर अयोध्या के रामकथा पार्क में होना था..

ADVERTISEMENT

brij bhushan’s jan chetna rally is cancelled in ayodhya

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT