Mayawati on Shaista Parveen : मायावती ने किया चौंकाने वाला फैसला,’शाइस्ता की टिकट तबतक नहीं कटेगी..’
Mayawati on Shaista Parveen : मायावती ने किया चौंकाने वाला फैसला,’शाइस्ता की टिकट तबतक नहीं कटेगी..’
ADVERTISEMENT
Mayawati on Shaista Parveen : मायावती ने किया चौंकाने वाला फैसला,’शाइस्ता की टिकट तबतक नहीं कटेगी..’
BSP पूरी ताकत के साथ निकाय चुनाव लड़ने जा रही है। पार्टी सुप्रीमो मायावती ने आज बैठक में निकाय चुनाव को लेकर स्पष्ट आदेश दिए हैं कि निकाय चुनाव के मद्देनजर 14 अप्रैल को होने वाले अंबेडकर जयंती मेरठ मंडल का कार्यक्रम नोएडा में होगा, बाकी चार मंडल के कार्यक्रम लखनऊ में होंगे। इसके साथ ही पार्टी जिला में वार्ड स्तर पर अंबेडकर जयंती मनाने का अभियान चलाएगी।
ADVERTISEMENT
हम चुनाव लड़ते हैं तो समाजवादी पार्टी हमें बीजेपी की B Team आरोप लगाती है। असल में सपा ही बीजेपी की B Team है। आज सपा और अखिलेश यादव अंबेडकर जयंती व काशीराम को लेकर तमाम कार्यक्रमों में जा रहे हो लेकिन दलित समाज के लोग यह कैसे भूल सकते हैं कि सपा के सत्ता में आते ही एशिया के सबसे बड़े पार्क से बाबासाहेब आंबेडकर का बोर्ड हटाकर जनेश्वर मिश्रा पार्क का बोर्ड लगाया गया, कैसे समाज के सभी गरीब वर्गों के लिए बनने वाले अंबेडकर आवास योजना को रोक दिया गया।
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
शाइस्ता परवीन प्रयागराज में मेयर का मजबूती से चुनाव लड़ रही थी। लेकिन अचानक से पुलिस से मिलीभगत कर उनका नाम उमेश पाल हत्याकांड में लाया गया, हमें पार्टी कार्यकर्ताओं ने हमें फीडबैक दिया है कि शाइस्ता परवीन प्रयागराज में मेयर का चुनाव जीत रही थी जिसकी वजह से उनको चुनाव से रोकने के लिए उमेश पाल हत्याकांड में उनका नाम लाया गया।
ADVERTISEMENT
The meeting is being held after the state government on Thursday issued a draft notification for reservation in the urban local bodies’ poll. “The BSP chief will give instructions on the campaign strategy and selection of the candidates for the civic polls, said a BSP leader.
ADVERTISEMENT