Ghosi Candidate 2024: मायावती का सबसे ताकतवार दावेदार ओम प्रकाश राजभर कर देगा परेशान?

यूपी तक

ADVERTISEMENT

आपको दावेदारे के इस एपिसोड में ये बताएंगे आखिर INDIA और NDA से कौन-कौन यहां गदर काट सकता है?

social share
google news

ADVERTISEMENT

Ghosi Candidate 2024: लोकसभा चुनाव में यूपी में विपक्ष के असली माहौल घोसी उपचुनाव ने बनाया. जहां ओम प्रकाश राजभर से लेकर बीजेपी सारे मंत्री फेल हो गए. अब कुछ ऐसा ही लोकसभा में होने जा रहा है. क्योंकि इस लोकसभा सीट को बीजेपी 2019 में भी नहीं जीत पाई थी. अब इस सीट पर फिर घमासन होगा. एक ओर ओम प्रकाश राजभर अपने बेटे अरविंद राजभर के लिए टिकट चाह रहे हैं. तो दूसरी ओर बसपा के सांसद अतुल राय जेल से ही माहौल बना रहे हैं. सपा में राजीव राय अपना माहौल बना रहा है. वहीं, बसपा से उमाशंकर सिंह की उतरने की चर्चा जोरों पर है. ऐसे में हम आपको दावेदारे के इस एपिसोड में ये बताएंगे आखिर INDIA और NDA से कौन-कौन यहां गदर काट सकता है? 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT