Jyoti Maurya : UP के बाद अब दिल्ली हाई कोर्ट पहुंची ज्योति मौर्या, उठाई ये मांग
ज्योति मौर्या ने दिल्ली हाई कोर्ट पहुँच कर अपने खिलाफ सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफार्म पर पोस्ट किए गए वीडिओ, मीम्स आदि हटाने का आदेश देने की गुहार लगाई है.
ADVERTISEMENT
ज्योति मौर्या ने दिल्ली हाई कोर्ट पहुँच कर अपने खिलाफ सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफार्म पर पोस्ट किए गए वीडिओ, मीम्स आदि हटाने का आदेश देने की गुहार लगाई है.
ADVERTISEMENT
ये हैं उत्तर प्रदेश की पीसीएस अधिकारी और हाल के दिनों में पारिवारिक विवादों में घिरी ज्योति मौर्य के वकील सत्यम सिंह.. जो दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे हैं.. जी हां, ज्योति मौर्य ने अब दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने वकील सत्यम सिंह के जरिए अर्जी दाखिल की है. ज्योति ने अपने खिलाफ सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफार्म पर पोस्ट किए गए वीडिओ, मीम्स आदि हटाने का आदेश देने की गुहार लगाई है. जी हां, दिल्ली हाईकोर्ट से ज्योति ने अपने प्रति सोशल मीडिया और इंटरनेट पर मौजूद सभी सामग्री को फौरन हटाने की अपील की है. इसके संबंध में उन्होंने सूचना और प्रसारण मंत्रालय, यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप सहित अन्य इंटरनेट प्लेटफार्म से फर्जी समाचार ऑडियो वीडियो और आपत्तिजनक खबरें हटाने का निर्देश देने का आग्रह कोर्ट से किया है.
This is Uttar Pradesh’s PCS officer and Jyoti Maurya’s lawyer Satyam Singh, who has been involved in family disputes in recent times.. who has reached the Delhi High Court.. Yes, Jyoti Maurya has now approached the Delhi High Court. He has filed the application through advocate Satyam Singh. Jyoti has requested to order the removal of videos, memes etc. posted against her on different platforms of social media.Yes, Jyoti has appealed to the Delhi High Court to immediately remove all the material available on social media and internet. In this regard, he has urged the court to direct the Ministry of Information and Broadcasting to remove fake news, audio videos and objectionable news from other internet platforms including YouTube, Facebook, Twitter, Instagram, WhatsApp.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT