Jyoti Maurya : आलोक और ज्योति मौर्या पर घर के काम करने वाले ने ये क्या राज़ खोले ?

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Jyoti Maurya : आलोक और ज्योति मौर्या पर घर के काम करने वाले ने ये क्या राज़ खोले ?

social share
google news

ADVERTISEMENT

Jyoti Maurya : PCS ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य का विवाद ने समाज में एक नई बहस को जन्म दे दिया है. कि बेटी बढ़ाओ बहू नहीं लेकिन ऐसा नहीं है… एक समय था जब दोनों ही पति पत्नी के बीच सब अच्छा था और बेहद खुशहाल था. हम ऐसा क्यों कह रहे हैं वो भी जान लीजिए…तस्वीरों में दिख रहे प्रयागराज के इस मकान को दिखिए जहां पर ज्योति मौर्य और पति आलोक मौर्य रहा करते थे. हम रहते थे क्यों कह रहे हैं क्योंकि इस घर पर अब ताला लटका रहता है. जब हम प्रयागराज में ज्योति मौर्य के इस मकान पर पहुंचे तो हमें यहां पर काम करने वाले एक कर्मचारी मिले जिन्होंने बताया कि वे ज्योति मैडम और आलोक सर के घर में भी काम करने जाते थे. पहले सब ठीक था और कुछ दिन पहले ही ज्योति और आलोक का यहां आना जाना था. जब हमने सुजीत से दोनों पती पत्नी के बीच के रिश्ते को लेकर सवाल पूछा तो सुनिए उन्होंने क्या बताया.

Jyoti Maurya: The dispute between PCS Jyoti Maurya and Alok Maurya has given rise to a new debate in the society. That daughter-in-law should not be raised, but it is not so… There was a time when everything was good and very happy between both the husband and wife. Know also why we are saying this… Look at this house of Prayagraj seen in the pictures where Jyoti Maurya and husband Alok Maurya used to live. Why are we saying that we used to live because now the lock hangs on this house. When we reached Jyoti Maurya’s house in Prayagraj, we found an employee working here who told that he used to go to work at Jyoti Madam and Alok Sir’s house as well. Earlier everything was fine and just a few days back Jyoti and Alok were supposed to come here. When we asked Sujit a question about the relationship between the two husband and wife, listen to what he told.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT