Lucknow Rain Viral : लखनऊ में बारिश के पानी से लबालब भरी सड़कें, डीएम ने फौरन निकाला आदेश!

यूपी तक

ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के मौसम में भारी बदलाव हुआ है. बीते रविवार से ही यूपी के मौसम ने करवट ली है. जहां पिछले कुछ दिनों से पारा चढ़ रहा था और यूपी वासियों को तेज गर्मी का सामना करना पड़ रहा था,श पड़ रही है.

social share
google news

ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के मौसम में भारी बदलाव हुआ है. बीते रविवार से ही यूपी के मौसम ने करवट ली है. जहां पिछले कुछ दिनों से पारा चढ़ रहा था और यूपी वासियों को तेज गर्मी का सामना करना पड़ रहा था, वहां अचानक बारिश से तापमान में गिरावट आनी शुरू हो गई है. बता दें कि पिछले 2 दिनों से यूपी के कई हिस्सों में बारिश पड़ रही है. आसमान में बादल छाए हुए हैं.

There has been a huge change in the weather of Uttar Pradesh. The weather of UP has taken a turn since last Sunday. Where the mercury was rising for the last few days and the people of Uttar Pradesh were facing intense heat, the temperature has started falling due to sudden rains. Let us tell you that it has been raining in many parts of UP for the last 2 days. The sky is cloudy.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT