Point Blank : सरकार के दावे उत्तर प्रदेश यानी उत्तम प्रदेश की हकीकत बयां कर रही ये तस्वीर तो देखिए!
Point Blank : सरकार के दावे उत्तर प्रदेश यानी उत्तम प्रदेश की हकीकत बयां कर रही ये तस्वीर तो देखिए!
ADVERTISEMENT
Point Blank : सरकार के दावे उत्तर प्रदेश यानी उत्तम प्रदेश की हकीकत बयां कर रही ये तस्वीर तो देखिए!
ADVERTISEMENT
नए उत्तर प्रदेश की एक ये तस्वीर भी देख लीजिए. गांव में ना स्कूल है ना अस्पताल और ना ही सड़क. प्वाइंट ब्लैंक के आज के एपिसोड में हम बात करेंगे बांदा की. बांदा जिला मुख्यालय से सटे महज 15 किलोमीटर गांव राजाराम पुरवा बदहाली देख लीजिए. यहां लोग सरकारी योजनाओं को देखने के लिए तरस रहे हैं. गांव में ना स्कूल है ना अस्पताल है और ना ही सड़क है. बदहाली ऐसी कि छोटे छोटे बच्चों के साथ महिलाएं और सभी अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हैं. लोगों को आरोप है कि कई बार अधिकारियों से व्यवस्थाओं की मांग की लेकिन व्यवस्था दुरुस्त करना तो छोड़िए, सैकड़ों परिवारो की समस्या सुनने वाला कोई नहीं है. लोगों का कहना है कि जब तक मांगे पूरी नही होगी तब तक यह सत्याग्रह जारी रहेगा।
See also this picture of the new Uttar Pradesh. There is no school, no hospital, and no road in the village. In today’s episode of Point Blank, we will talk about Banda. Just 15 kilometers away from Banda district headquarter, see the condition of the village Rajaram Purva. Here people are yearning to see government schemes. There is no school, no hospital, and no road in the village. The plight is such that women with small children and all are sitting on an indefinite dharna.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT