Saddam Atiq Ashraf : अतीक अहमद के शूटरों को मैनेज करने वाला 1 लाख का ईनामी गिरफ्तार…
अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ, जिसकी प्रयागराज में पुलिस कस्टडी में हत्या कर दी गई उस मामले में यूपी एसटीएफ को अब एक नई सफलता हाथ लगी है.
ADVERTISEMENT
अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ, जिसकी प्रयागराज में पुलिस कस्टडी में हत्या कर दी गई उस मामले में यूपी एसटीएफ को अब एक नई सफलता हाथ लगी है.
ADVERTISEMENT
अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ, जिसकी प्रयागराज में पुलिस कस्टडी में हत्या कर दी गई उस मामले में यूपी एसटीएफ को अब एक नई सफलता हाथ लगी है. फरार चल रहे अतीक अहमद गैंग के ईनामी गुर्गों को पकड़ने में यूपी पुलिस लगातार दबिश पर दबिश दे रही थी लेकिन अब इस मामले में यूपी एसटीएफ ने अशरफ के साले सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया है. सद्दाम पर यूपी एसटी एफ ने 1 लाख रुपए का ईनाम घोषित किया हुआ था.
बता दें कि सद्दाम पर 1 लाख रुपए का ईनाम पहले से यूपी एसटीएफ ने घोषित किया हुआ था. सद्दाम पर आरोप था कि उमेश पाल हत्याकांड के शूटरों को जेल के अंदर अशरफ से सद्दाम ने ही मिलवाया था. जिसका उमेश पाल हत्याकांड से 11 दिन पहले का सीसीटीवी भी जेल के अंदर से मिला. इसी घटना के बाद से ही सद्दाम यूपी पुलिस और एसटीएफ के रडार पर था. उमेश पाल हत्याकांड के बाद से सद्दाम लगातार फरार चल रहा था. पहले सद्दाम पर 50 हजार रुपए का ईनाम 17 अप्रैल को घोषित किया गया जिसके बाद एडीजी जोन की तरफ से ये ईनाम बढ़ाकर 1 लाख कर दिया गया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
UP STF has now got a new success in the case of Atiq Ahmed and his brother Ashraf, who were murdered in police custody in Prayagraj. UP Police was continuously conducting raids to catch the absconding rewarded henchmen of Atiq Ahmed gang, but now UP STF has arrested Ashraf’s brother-in-law Saddam in this case. UP STF had announced a reward of Rs 1 lakh on Saddam.
Let us tell you that a reward of Rs 1 lakh had already been announced on Saddam by UP STF. Saddam was accused that Saddam had introduced the shooters of Umesh Pal murder case to Ashraf inside the jail. Whose CCTV of 11 days before the Umesh Pal murder case was also found inside the jail. Since this incident, Saddam was on the radar of UP Police and STF. Saddam was continuously absconding after the Umesh Pal murder case. First, a reward of Rs 50 thousand was announced on Saddam on 17 April, after which this reward was increased to Rs 1 lakh by the ADG Zone.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT