रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले लोगों से जुड़ रहा संघ- विहिप, क्या है मकसद?
Sangh – VHP is connecting with the people before the consecration of Ram Lalla, what is the purpose
ADVERTISEMENT
अयोध्या में बन रहे राममंदिर का 22 जनवरी को उद्घाटन होना है. ऐसे में देशभर के तमाम रामभक्तों के मन में ये इच्छा तो जरूर है कि अयोध्या जाकर राम लला के दर्शन करें, और हो भी क्यों ना, एक लंबे वक्त के इंतज़ार के बाद रामलला मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं. इसी बीच विश्व हिंदू परिषद् और संघ आज यानि नए साल के पहले दिन से राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की सूचना देने के लिए अक्षत निमंत्रण भेज रहा है.